Advertisement
पांच हजार कांवरिये चढ़ायेंगे जल
अनंत चतुर्दशी के मौके पर अरेराज में जलार्पण के लिए संगम घाट से उठाया जल पताही : अनंत चतुदर्शी के अवसर पर सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर शुक्रवार को लगभग पांच हजार कांवरियों ने संगम घाट से जल भर शिव भक्त गेरूआ वस्त्र धारण कर बोल बम का नारा लगाते हुए अरेराज […]
अनंत चतुर्दशी के मौके पर अरेराज में जलार्पण के लिए संगम घाट से उठाया जल
पताही : अनंत चतुदर्शी के अवसर पर सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर शुक्रवार को लगभग पांच हजार कांवरियों ने संगम घाट से जल भर शिव भक्त गेरूआ वस्त्र धारण कर बोल बम का नारा लगाते हुए अरेराज की तरफ बढ रहे हैं. भक्त के बोलबम के नारे से देवापुर घाट सहित पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है.
ढाका से लेकर पचपकड़ी, भंडार, देवापुर घाट तक शिव भक्तों के उपयोग में आने वाली सामाग्री कांवर, जलभरने का डब्बा, गेरूआ वस्त्र के सैकड़ो दुकाने खुल गयी है. जहां से कांवरियों समाग्री खरीद जल भर अरेराज की ओर प्रस्थान कर रहे है. संगम घाट से ढाका तक ढाका पथ में दर्जनों कांवरियों सेवा शिविर खुल रहे है.
एसपी ने किया घाट का निरीक्षण
पताही : अनंत चतुदर्शी के अवसर पर देवापुर में लगने वाले मेला की तैयारी को ले शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा घाट सहित नदी का निरीक्षण किया. श्री राणा ने बताया कि पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे के दायरे में रहेंगे. अरेराज महादेव मंदिर से देवापुर घाट तक 1800 पुलिस कर्मियों को लगाया जायेगा. सीसीटीवी को लगाने के लिए जगह चयन करने की जिम्मेवारी सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी को दी गयी है. वही सैकड़ो की संख्या में सादे लिबास में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किये गये है.
घाट पर मेटल डिटेकटर के साथ जवान रहेंगे. वही कांवरियों को एच एल डी एवं एसडी से भी जांच किया जायेगा. वही महिला पुलिस बल के साथ चार गोताखोर सहित नदी में एक दर्जन नावों के साथ तैनाती की जायेगी. पूरे मेले का सुरक्षा व्यवस्था 4 लेयरों में रहेगा. मौके पर सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी, ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पचपकड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, मुखिया पति बेदानंद झा, सतीश झा आदि शमिल थे.
सुविधा देने पर विचार
गोविंदगंज : पिउष सेवाश्रम खजुरिया के सदस्य की बैठक खजुरिया मठ पर शुक्रवार को हुई जिसमें अनंत चतुदर्शी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सर्वाधिक सुविधा मुहैया कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता ई सुनील कुमार पांडेय ने किया. बैठक में खजुरिया मठ के पास हर साल की भांति इस साल भी नि:शुल्क सहायता शिविर का आयोजन सहित कांवरिया मार्ग में लगभग तीन किमी तक रोड लाइट लगाने, डाक बम व सधारण बम को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं नींबु पानी, शीतल पेय की सुविधा मुहैया कराने पर चर्चा हुआ. बैठक में बालेश्वर ठाकुर, विवेकानंद पांडेय, संतोष ठाकुर, पूर्व सरपंच कांति ठाकुर, विनोद तिवारी, रामजी भगत, विमल भगत आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement