19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद आज, ईदगाह सज कर तैयार

त्योहार. ईद का चांद दिखने के साथ ही शुरू हुआ मुबारकबा द देने का सिलसिला बुधवार की शाम ईद का चांद दिखने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकवाद देने लगे. मोबाइल की घंटी बजने लगी और सभी ने सगे-संबंधी, रिश्तेदारों व मित्र को मुबारकबाद दिया. गुरुवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. […]

त्योहार. ईद का चांद दिखने के साथ ही शुरू हुआ मुबारकबा द देने का सिलसिला

बुधवार की शाम ईद का चांद दिखने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकवाद देने लगे. मोबाइल की घंटी बजने लगी और सभी ने सगे-संबंधी, रिश्तेदारों व मित्र को मुबारकबाद दिया. गुरुवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी.
मोतिहारी : ईद-उल-फितर की नमाज गुरुवार को अदा की जायेगी. इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गयी है. शहर के मठीया स्थित सदर ईदगाह को सजा दिया गया है. निर्धारित समय सुबह आठ बजे जमात के साथ ईद की नमाज अदा की जायेगी. जमा मसजिद के इमाम कारी जलालूदिन कासमी खिताब करेंगे और ईद की नमाज के बाद राष्ट्र व समाज की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे.
इमाम ने बताया कि मौसम को देखते हुए बारिश होने पर नमाज जमा मसजिद में अदा की जायेगी. भीड़ को देखते हुए तीन जमात में नमाज होगी. पहली जमाअत आठ बजे, दूसरी जमाअत साढ़े आठ बजे एवं तीसरी जमात की नमाज नौ बजे अदा
की जायेगी.
सफाई का कार्य पूरा, ब्लीचिंग छिड़काव : ईद की नमाज को लेकर शहर स्थित ईदगाह एवं मसजिद की साफ-सफाई का कार्य पुरा कर लिया गया है. नगर परिषद प्रशासन की ओर से ईदगाह एवं मसजिद परिसर सहित जानेवाले पथ की साफ-सफाई कर चुना एवं ब्लिचिंग का छिड़काव किया गया है. जानकारी देते हुए नप उपमुख्य पार्षद मोहब्बुल हक ने बताया कि पर्व को लेकर मठीया मोहल्ला स्थित सदर ईदगाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं नमाजियों के आनेजाने वाले पथ की साफ-सफाई कर चुना एवं ब्लीचिंग छिड़काव का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही शहर स्थित सभी मस्जिद एवं कब्रिस्तान परिसर की सफाई कर चुना का छिड़काव किया जायेगा.
अंजुमन ने की तैयारी : अंजुमन इसलामिया द्वारा नमाजियों के लिए जानेमाज की व्यवस्था की गयी है. सचिव डाॅ प्रो अनवारूल हक ने बताया कि हर तरह की तैयारी कर ली गयी है. ईदगाह परिसर में जानेमाज, तीरपाल व जाजीम की व्यवस्था अंजुमन की ओर से किया गया है.
ईदगाह जानेवाले मुख्य पथ में ब्लीचिंग का छिड़काव
बारिश हुई तो जमा मसजिद में होगी नमाज
तीन जमात में अदा होगी ईद की नमाज
अंजुमन इसलामिया ने जानेमाज की व्यवस्था
बाजार में रही चहल-पहल, सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
बड़ी मसजिद में सुबह 8:30 में पढ़ी जायेगी नमाज
रक्सौल : माह-ए-रमजान के अलविदा होने के साथ ही ईद की नमाज गुरुवार को अदा की जायेगी. ईद की नमाज को लेकर शहर के साथ-साथ अनुमंडल के सभी ईदगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्य पथ स्थित बड़ी मसजिद की भी साफ-सफाई की गयी है और ईद को लेकर रौशनी के लिए बल्बों से सजाया गया है. ईदगाह के साथ-साथ शहर के लक्ष्मीपुर, इस्लामपुर, नवका टोला, बड़ा परेउआ, हरनाही आदि इलाकों को भी फूल से सजाया गया है.
इधर, ईद पर्व को लेकर अनुमंडल के सभी 37 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि रक्सौल के थाना, बड़ी मसजिद, नवका टोला, परेउवा, नोनियाडिह, लक्ष्मीपुर, भेलाही में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार हरैया, रामगढ़वा बाजार, आमोदेई, बेला, पलनवा, पखनहिया, गाद बहुअरी, आदापुर थाना, भेड़िहारी, सिरिसिया कला, विशुनपुरवा, लतियाही, कलवारी मझरिया, श्यामपुर बाजार, घोड़ासहन गांव, हरपुर थाना, नकरदेई थाना, छौड़ादानो थाना, जीतपुर, हिरमनी गांव में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही विधि व्यवस्था के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी शंभु पांडेय, अवर निबंधन पदाधिकारी हेमंत कुमार के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी रक्सौल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें