पंचायत चुनाव. मोतिहारी-पिपराकोठी में 71-71 व तुरकौलिया में 70 % मतदाताओं ने डाले वोट
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच जमकर मतदान
पंचायत चुनाव. मोतिहारी-पिपराकोठी में 71-71 व तुरकौलिया में 70 % मतदाताओं ने डाले वोट सातवें चरण में सदर अनुमंडल के तीन प्रखंडों मोतिहारी, तुरकौलिया व पिपराकोठी में पंचायत आम चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया और उनके किस्मत को मतपेटिकाओं में बंद कर दिया. […]
सातवें चरण में सदर अनुमंडल के तीन प्रखंडों मोतिहारी, तुरकौलिया व पिपराकोठी में पंचायत आम चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया और उनके किस्मत को मतपेटिकाओं में बंद कर दिया.
मोतिहारी : सातवें चरण का पंचायत आम चुनाव तीन प्रखंडों मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में संपन्न हो गया. इस दौरान मोतिहारी व पिपराकोठी में 71-71 प्रतिशत, तुरकौलिया में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटिकाओं में बंद कर दिया. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी थी. लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व को कामयाब बनाने में दिन भर जुटे रहे.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार, पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा, अपर समाहर्ता अरशद अली, सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत समेत कई अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जत्था मतदान केंद्रों का समय समय पर भ्रमण करता रहा और वास्तविक स्थिति का जायजा लेता रहा.
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
तीनों प्रखंडों में हुए इस चुनाव में महिलाएं भी काफी उत्साहित नजर आ रही थीं. मतदान केंद्रों की ओर एकत्र होकर दिनभर जाती रहीं और मतदान करती रहीं. इस दौरान केंद्रों पर उनकी लंबी कतार लगी रही और कड़ाके की धूप में अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रहीं. धूप का असर उनके उत्साह व जज्बा के सामने फीका साबित हो रहा था. मोतिहारी प्रखंड के अमर छतौनी, रूपडीह, रामगढ़वा तुरकौलिया प्रखंड के शंकर सरैया, माधोपुर, तुरकौलिया पश्चिमी, पूर्वी आदि पंचायतों के बूथों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी.
पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बुधवार को सातवें चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इस दौरान टिकैता पंचायत के पांच नंबर बूथ पर तैनात एक चुनाव कर्मी रामचंद्र पंडीत की तबीयत खराब हो गयी. उनके जख्मी हाथ में काफी दर्द होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रितेश कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि उसके जगह दूसरे कर्मी को तैनात कर कार्य सुचारु रखा गया है. बताया जाता है कि उक्त कर्मी चार राजे पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये थे. इसमें उसका एक हाथ की हड्डी टूट गया था. वहीं, वीरछपरा पंचायत के बूथ संख्या पर दो अलग परिवार के एक ही नाम के दो बच्चियों का क्रम संख्या एक होने से एक बच्ची वोट डालने से वंचित रह गयी.
सदर अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न
दिन भर होती रही अधिकारियों
की गश्ती
डीएम समेत कई अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा
पीपराकोठी मेें जख्मी हाथ में दर्द होने से बदले गये मतदान कर्मी
माधोपुर व बड़हरवा में 16 धराये, स्कार्पियो व हथियार जब्त
चुनाव के दौरान अवैध तरीके से घूम रहे सोलह लोग पकड़े गये और उन्हें थाना लाया गया. इस दौरान एक स्कार्पियो व एक अन्य चारपहिया गाड़ी तथा पिस्तौल जब्त किया गया. जिला नियंत्रण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरकांत प्रसाद ने बताया कि तुरकौलिया प्रखंड के माधोपुर में संदेह के आधार पर छह लोग पकड़े गये और एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त किया गया. वहीं, दूसरी तरफ मोतिहारी प्रखंड के रामगढ़वा पंचायत के बडहरवा में गश्ती के दौरान दंडाधिकारी ने दो स्कार्पियो पर सवार हथियार से लैस ग्यारह लोगों को पकड़ा है.
तलाशी के दौरान एक पिस्तौल व एक राइफल बरामद हुआ. इसे छतौनी पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि बरामद हथियार लाइसेंसी है. वहीं, डीएसपी चकिया मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक एसपीजी व एक सेना का जवान है. दोनों सीतामढ़ी के सोनबरसा से अपने रिश्तेदारी में रमगढ़वा आ रहे थे. पुलिस सोनबरसा थाना पुलिस से संपर्क कर इन दोनों के बारे में सत्यापन किया जा रहा है. दोनों को रमगढ़वा में चुनाव होने की जानकारी नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement