मोतिहारी : आनंद बिहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सोमवार को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने एक 13 वर्षीय िकशोरी को बरामद किया है. युवती की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. वह मकरपुर आनंद बिहार की रहने वाली है. पूछताछ में खुशबू ने बताया कि उसका पिता रामबालक एवं सौतेली मां ने उसे बिहार अपने रिश्तेदार के यहां आने की जानकारी देते हुए सप्तक्रांति में बैठा टिकट लेकर आने बात कही,
लेकिन वह वापस नहीं आये. इसी बीच ट्रेन खुल गयी और वह मोतिहारी पहुंच गयी. स्लीपर कोच मे सफर कर रहे एक यात्री ने युवती की सूचना आरपीएफ को दी. जहां मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर युवती को ट्रेन उतारा गया. पूछताछ में खुशबू ने आरपीएफ को बताया है कि उसका पिता रामबालक शराबी है. उसकी मां कांति देवी के मृत्यु के बाद रामबालक ने दूसरी शादी कर ली. शौतेली मां की कहर से खुशबू परेशान रहती है और दूसरों के घर में कामकाज कर गुजर बसर करती है.
इसकी पुष्टि करते आरपीएफ सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान खुशबू घर जाना नहीं चाहती थी. इसको लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर खुशबू को चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है.