19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोल रूम में ”शिकायतों” की बज रहीं घंटियां

मोतिहारी : हैलो, यह कंट्रोल रूम का नंबर है. एक मैसेज नोट किया जाये. हमारे इलाका में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इंस्पेक्टर साहब मैसेज नोट कर जैसे ही फोन रखते है, फिर दूसरा कॉल आता है. जिला कंट्रोल रूम में जिस तरह से विभिन्न इलाकों से शिकायत आ रही हैं, इससे साफ […]

मोतिहारी : हैलो, यह कंट्रोल रूम का नंबर है. एक मैसेज नोट किया जाये. हमारे इलाका में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इंस्पेक्टर साहब मैसेज नोट कर जैसे ही फोन रखते है, फिर दूसरा कॉल आता है.

जिला कंट्रोल रूम में जिस तरह से विभिन्न इलाकों से शिकायत आ रही हैं, इससे साफ हो गया है कि आमलोग सरकार द्वारा शराब बंदी के फैसले के समर्थन में हैं. लोगों की शिकायत पर कंट्रोल रूम में तैनात क्यूआरटी टीम को सफलता भी मिल रही है. वाइन ड्राइ स्टेट घोषित होने के बाद से अब तक जिला कंट्रोल रूम में विभिन्न इलाकों से शराब निर्माण व बिक्री की 23 शिकायत आ चुकी हैं. तुरकौलिया थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. कंट्रोल रूम का रिकॉर्ड बता रहा है कि तुरकौलिया पुलिस शराब बंदी अभियान पर काम नहीं कर रही. यहां से कंट्रोल रूम में आठ कंपलेन दर्ज हुए हैं, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से तीन शिकायतें आयी है.
वहीं मेहसी, बंजरिया व नगर थाना के इलाके से दो-दो कंंपलेन तथा पीपरा, पताही, चकिया व कुंडवाचैनपुर से एक -एक शिकायत कंट्रोल रूम में आ चुकी हैं. सबसे पहली शिकायत सुगौली के लोगों ने उत्पात मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के पास की थी. श्री पाठक के निर्देश पर कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों ने सुगौली में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.
अब तक की कार्रवाई में सफलता : एक अप्रैल से अब तक जिला कंट्रोल रूम में तैनात क्यूआरटी टीम ने करीब सात सौ लीटर चुलाई शराब, दो सौ लीटर ताड़ी को जब्त कर एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. एक दर्जन कारोबारी भी पकड़े गये हैं.
इन थाना क्षेत्रों से दर्ज हुआ कंपलेन : सुगौली थाना से एक, तुरकौलिया से आठ, मुफस्सिल थाना से तीन, मेहसी थाना से दो, कुंडवाचैनपुर थाना से एक, पीपरा थाना से एक,पताही थाना से एक, बंजरिया थाना से दो, चकिया थाना से एक, नगर थाना से दो
इन नंबरों पर करे कंपलेन : कंट्रोल रूम के 06252-243019, 06252-243021, 06252-243022, 06252-243024 पर अपने इलाके में शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत लोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें