Advertisement
प्रमोद छात्र जीवन से आये राजनीति में
मोतिहारी : खेती-किसानी के साथ मोतिहारी के सूर्यपुर निवासी प्रमोद कुमार ने राजनीति की शुरुआत की़ बाद के दिनों में स्वयं सेवक संघ के सदस्य श्री कुमार ने विद्यार्थी परिषद के कई पदों पर रह कर कार्य किया़ बीए, एलएलबी की पढाई कर मोतिहारी कोर्ट में वकालत भी की़ इनके पिता योगेंद्र प्रसाद जनसंघ के […]
मोतिहारी : खेती-किसानी के साथ मोतिहारी के सूर्यपुर निवासी प्रमोद कुमार ने राजनीति की शुरुआत की़ बाद के दिनों में स्वयं सेवक संघ के सदस्य श्री कुमार ने विद्यार्थी परिषद के कई पदों पर रह कर कार्य किया़ बीए, एलएलबी की पढाई कर मोतिहारी कोर्ट में वकालत भी की़
इनके पिता योगेंद्र प्रसाद जनसंघ के ंसक्रिय सदस्य थे, जिनके पारिवारिक माहौल शुरू से ही राजनीतिमय था़ बाद के दिनों में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सांसद राधामोहन सिंह के साथ काम किया़ वर्ष 2000 में मोतिहारी से चुनाव लड़े, जिसमें राजद प्रत्याशी रमा देवी से हार हुई़ 2005 में राजद प्रत्याशी को हरा कर जीते तो सिलसिला इस वर्ष भी कायम रहा . यानि श्री कुमार चौथी बार चुनाव जीते है़
लोगों को काफी उम्मीद है नगर विधायक से
चौथी बार चुनाव जीतने वाले मोतिहारी के नगर भाजपा विधायक से शहर सौंदर्यीकरण के साथ काफी उम्मीद है़ किसान उपेंद्र प्रसाद कहते है कि किसानों को विधायक से काफी उम्मीद है़
गन्ना खेती छोड़ चुके किसान अब गन्ना खेती करेंगे़ क्योंकि चीनी मिल चालू होने की उम्मीद है़ डाॅ चंद्रसुभाष, सुरेश कुमार मोतीझील सौंदर्यीकरण की बात कहते है तो प्रह्लाद सिंह शहर में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने, चांदमारी के विनय कुमार सड़क व नाला निर्माण की उम्मीद लगाये बैठे है़ श्री कुमार कहते है कि चांदमारी में यह बड़ी समस्या है़ उम्मीद है कि इसे हमारे प्रतिनिधि दूर करेंगे़
आदर्श शहर बनेगा मोतिहारी : प्रमोद मोतिहारी विधान सभा से चौथी बार विजयी भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने कहा है कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त कर आदर्श शहर बनाया जायेगा़
मोतीझील सौंदर्यीकरण, बंद चीनी मिल चालू करने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष होगा़ केविवि का निर्माण व बिजली से वंचित गांवों में बिजली पहुंचाना, सड़क निर्माण और बगैर भेद-भाव के साथ सभी लोगों को सम्मान मिलेगा़ जनता ने जो आशीर्वाद अपने बेटा को दिया है, उसे मैं नहीं भुला सकता़ ऐसे में मैं भी नेता नहीं बेटा बनकर जनता की सेवा करुंगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement