Advertisement
स्कूलों में नहीं हो रही लेड प्रोजेक्टर से पढ़ाई
मधुबनी. मध्य विद्यालयों में लेड प्रोजेक्टर से छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का सर्वशिक्षा अभियान का सपना विफल होता नजर आ रहा है. छात्रों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाने के लिए 40 मध्य विद्यालयों को लेड प्रोजेक्टर दिया गया था. तत्कालीन डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के निर्देश पर इसका उठाव सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से किया गया था. लेड […]
मधुबनी. मध्य विद्यालयों में लेड प्रोजेक्टर से छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का सर्वशिक्षा अभियान का सपना विफल होता नजर आ रहा है. छात्रों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाने के लिए 40 मध्य विद्यालयों को लेड प्रोजेक्टर दिया गया था. तत्कालीन डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के निर्देश पर इसका उठाव सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से किया गया था. लेड प्रोजेक्टर मुंबई की एक कंपनी से आया था. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना ने मुंबई की कंपनी से एकरारनामा भी किया था.
आये थे 40 प्रोजेक्टर
सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में 40 लेड प्रोजेक्टर मुंबई से आये थे. जिसे विभिन्न मध्य विद्यालयों को दिये गये थे. जिला मुख्यालय स्थित सूड़ी मध्य विद्यालय को लेड प्रोजेक्टर दिया गया था. वहीं मध्य विद्यालय कपिलेश्वर स्थान, कसियौना, कुसमौल, बेलाही, शाहपुर, खजौली, कलुआही, लोहा, मदनेश्वर स्थान, बाबूबरही, अड़ेर, धकजरी, नाहस खंगरैठा, हिरोपटटी, गंगौर, सुंदरपुर व घोरबंकी को लेड प्रोजेक्टर दिये गये थे. अन्य जिन मध्य विद्यालयों को लेड प्रोजेक्टर दिये गये. उनमें मध्य विद्यालय फुलपरास, सुगापट्टी, साहर, बासुकी, बलिया बालिका, मधेपुर, बालिका, नरहिया, महादेवमठ, अड़रियासंग्राम, कन्हौली, लौकहा, देवधा, दुलीपटटी, रतौली, हुलासपट्टी, अंधरा बाजार, अंधराठाढी शामिल हैं. सभी 40 मध्य विद्यालयों को लेड प्रोजेक्टर दिये गये.
छात्रों में रोष
लेड प्रोजेक्टर से पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं में रोष है. छात्रों ने मांग की है कि उन्हें लेड प्रोजेक्टर से पढ़ाया जाये. अधिकांश मध्य विद्यालयों में लेड प्रोजेक्टर का लाभ छात्रों को नहीं मिल रही है. अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि लेड प्रोजेक्टर से पढ़ाई सुनिश्चित की जाये.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान व प्रारंभिक शिक्षा हरि नारायण झा ने कहा कि उनके पूर्व के डीपीओ के समय में लेड प्रोजेक्टर दिये गये थे. इससे पढ़ाई क्यों नहीं हो रही है. इसकी जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement