मोतिहारी : शहर के मिथिल कॉम्पलेक्स के मालिक ललित नारायण मिश्र से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला पकड़ा गया है. नगर पुलिस ने उसे मधुबनी जिले के दुहला गांव से गिरफ्तार किया है़ उसके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल व सिम कार्ड भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी मुकेश कुमार झा है़ वह श्री मिश्र का ही कर्मचारी है. उन्होंने कॉम्पलेक्स की देख-भाल के लिए हाल ही में उसे रखा था.
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि मुकेश ने रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने की बात स्वीकारी है़
उसने खुलासा किया है कि इसके लिए शहर के एक व्यक्ति उसे उकसाया़ पहले शराब पीने के लिए पांच सौ रुपये दिये व धमकी देने के बाद 20 हजार रुपये देने का वादा किया था़ एसपी ने कहा कि मुकेश की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है़ अगर बात सही निकली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोगा धर्मजीत महतो, सज्जद गद्दी सहित अन्य शामिल थ़े
एक महीने से कर रहा था नौकरी
ललित नारायण मिश्र ने मुकेश को एक महीने पहले नौकरी पर रखा था़ उसे पांच हजार महीने के नौकरी पर रखने वाला श्री मिश्र का रिश्तेदार मधुबनी के बसइठा का पंकज चौधरी है़ मुकेश 23 मार्च को छुट्टी लेकर अपने गांव मधुबनी जिले के दुलहा गया़ वहीं पर दूसरे के नाम के सिम कार्ड से 27 मार्च को श्री मिश्र के पास रंगदारी के लिए फोन किया़ उसके अगले दिन जान मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा़
मुजफ्फरपुर के व्यक्ति के नाम पर है सिमकार्ड
रंगदारी मांगने में जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ है, वह मुजफ्फरपुर के अहियारपुर थाना के जमालावाद के रहनेवाले जगन्नाथ पासवान के नाम से है. पुलिस ने पहले जगन्नाथ को पकड़ा, उसके बाद मुकेश की गिरफ्तारी हुई. जगन्नाथ का कहना है कि उसके नाम का सिम गुम हो गया था़ हालांकि, उसने सिम गुम होने की शिकायत नहीं की़ एसपी ने बताया कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़