घोड़ासहन : सीतामढी-रक्सौल रेल खंड के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के एक नंबर लाइन पर एक 22 वर्षीय युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी़. घटना शुक्रवार के अहले सुबह की बतायी जाती है़. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के श्रीपुर उत्तरवारी टोला निवासी राजेन्द्र ठाकुर के पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गयी है़.
घटना की जानकारी देते स्टेशन अधीक्षक शंभू प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत अहले सुबह रक्सौल से सीतामढ़ी जा रही गाड़ी संख्या 55546 से कटकर हो गयी़. मृतक के पॉकेट में पाये गये आइडी के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है़.