Advertisement
हड़ताली डॉक्टरों व डीएस में नोकझोंक
मोतिहारी : राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन बुधवार को जिले के अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों का आंदोलात्मक तेवर काफी गरम दिखा़ सदर अस्पताल में आउटडोर सेवा के संचालन पर एतराज जताते हुए चिकित्सकों ने हंगामा खड़ा कर दिया़ उनके कड़े तेवर को देख रजिस्ट्रेशन काउंटर छोड़ कर्मी भाग खड़े हुए़ हड़ताली चिकित्सक आउटडोर सेवा […]
मोतिहारी : राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन बुधवार को जिले के अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों का आंदोलात्मक तेवर काफी गरम दिखा़ सदर अस्पताल में आउटडोर सेवा के संचालन पर एतराज जताते हुए चिकित्सकों ने हंगामा खड़ा कर दिया़
उनके कड़े तेवर को देख रजिस्ट्रेशन काउंटर छोड़ कर्मी भाग खड़े हुए़ हड़ताली चिकित्सक आउटडोर सेवा को प्रभावित करने के ख्याल से मरीज देख रहे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार गुप्ता के चेंबर में घुस गये, जिसके बाद उपाधीक्षक व हड़ताली चिकित्सकों के बीच जमकर बहस हुई़ इतना ही नहीं बात गाली-गलौज व देख लेने तक पहुंच गयी़ बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल मैनेजर विजय झा से भी हड़ताली चिकित्सकों से उलझ गय़े दोनों तरफ से तनातनी हो गयी़
हंगामे की सूचना पर एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई़ इस दौरान करीब दो घंटे तक आउटडोर सेवा ठप रही़ एएएसपी व एसडीओ की मौजूदगी में आउटडोर सेवा शुरू हुई. हड़ताली चिकित्सकों की नाराजगी सेवा दे रहे नियमित चिकित्सकों पर थी़ उनका कहना था कि नियमित चिकित्सक भी उनके समर्थन में हड़ताल पर रह़े
इधर हंगामे की सूचना के बाद डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने उपाधीक्षक व मैनेजर को बुला कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली़ डीएम ने कहा कि गुरुवार से चिकित्सकों के हड़ताल तक सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति होगी़ वहीं हड़ताली चिकित्सकों की हरेक गतिविधि को कैमरे में कैद करने के लिए विडियोग्राफर को तैनात किया जायेगा़ उन्होंने नगर पुलिस को विधि व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेवारी सौंपी़ डीएम ने कहा स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement