मोतिहारी : नगर के विकास एवं स्वच्छता के लिए शहरवासियों का हर स्तर पर सहयोग अपेक्षित है. ये बातें नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने कही. वे शनिवार को नगर भवन में आयोजित पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आयोजित मेगा शिविर को संबोधित कर रहे थे. नप प्रशासन ने मार्च तक मोतिहारी को स्वच्छ बनाकर देश की स्वच्छता रैकिंग में एक सौ भीतर स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा है.
इसके साथ ही दो अक्तूबर से पहले नगरपालिका क्षेत्र को ओडीएफ बनाने का भी टारगेट है. इससे पहले दीप प्रज्वलित कर नगर विधायक प्रमोद कुमार,सभापति अंजू देवी,उप सभापति रवि भूषण श्रीवास्तव,पूर्व सभापति मोहिबुल हक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मेगा शिविर में स्ट्रीट वेंडर को पहचान पत्र उपलब्ध करायी गयी. वही शौचालय निर्माण के 56 लाभुक को कार्यादेश एवं आवास योजना के दो लाभुक को राशि विमुक्त की गयी. नगर विधायक प्रमोद कुमार ने संबोधित करते नगर विकास के लंबित दो कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते कहा कि विगत चार साल से नगर सरकार भवन एवं सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है.
जबकि दोनों योजनाओं का टेंडर वर्ष 2015 में हो चुका है. मुख्य पार्षद अंजू देवी ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर शहर के विकास की चर्चा करते कहा कि शौचालय निर्माण,आवास योजना सहित शहर के विकास में अन्य योजनाओं की क्रियान्वयन गति को तेज करने की बात कही. उप मुख्य पार्षद रवि भूषण ने शौचालय योजना में लाभुकों से एलपीसी के नाम पर अवैध उगाही करने के मुद्दों की चर्चा करते विधायक एवं इओ से पहल व्यवस्था की खामियों को दूर करने का अपीलकी. ताकि सहज आमजनों को एलपीसी बनवाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पडे. पूर्व उप मुख्य पार्षद मोहिबुल हक एवं पार्षद अमरेंद्र सिंह ने भी शहर के विकास में नप की भूमिका पर प्रकाश डालते योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास की गति को आगे बढाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन पार्षद गुलरेज सहजाद ने किया. सिटी मैनेजर आशीफ,सीएमयू विमल किशोर, रामअवतार शास्त्री एवं नास्वी जिला संयोजक सुबोध उपस्थित थे.