मोतिहारी : शहर के दारोगा टोला निवासी शंकर साह को बंधक बना हाथ-पैर बांध बेरहमी से पीटा गया. धमकाने की नीयत से उसके कनपट्टी पर पिस्टल सटा फायरिंग की गयी. दस दिनों के अंदर ब्याज सहित मूलधन वापस नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे मुक्त किया गया. घटना के पिछे पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. घटना को लेकर शंकर साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें घोड़ासहन के अवधेश गुप्ता व नरेश पांडेय के अलावे चार अज्ञात को आरोपित किया गया है.
शंकर साह ने पुलिस को बताया कि अवधेश गुप्ता ने फोन कर उसको जानपुल चौक के समीप बुलाया. वहां पहुंचा तो स्कॉर्पियो से अवधेश गुप्ता के साथ चार अज्ञात लोग थे. अवधेश ने पहुंचते ही कहा कि नरेश को मूलधन व व्याज वापस क्यों नहीं कर रहे. इसपर मैंने कहा कि आप उनको बुलाइये, हिसाब हो जायेगा, जो बकाया होगा 20 दिनों के अंदर वापस कर देंगे. इसबात पर वे लोग नहीं माने. स्कॉर्पियो में बैठ नरेश के पास चलने को कहा. विश्वास में आकर स्कारपियो पर बैठ गया.
सभी लोग गांधी नगर रमना मोहल्ला पहुंचे. वहा एक घर के कमरे में बंधक बना हाथ-पैर बांध जमकर पिटाई की. धमकाने की नियत से फायरिंग की. करीब तीन घंटे बाद नरेश व लड्ड सिंह बनिहारा पहुंचे. लड्डु ने उनलोगों को समझा बंधक से मुक्त कराया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.