बकाये वेतनमान को लेकर नप के कर्मियों ने किया विरोध, सफाई प्रभावित
बकाये वेतनमान को लेकर नप के सफाई कर्मियों ने शनिवार की अहले सुबह से लेकर दोपहर तक सड़क कचरे का उठाव नहीं की.
बक्सर. बकाये वेतनमान को लेकर नप के सफाई कर्मियों ने शनिवार की अहले सुबह से लेकर दोपहर तक सड़क कचरे का उठाव नहीं की. वही अपनी मांगों के समर्थन में अहले सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप सफाई वाहन लेकर विरोध करने पहुंच गये. बकाये वेतन के सवाल पर अड़े कर्मचारियों व नप के इओ के बीच समझौता के बाद कर्मचारी सफाई कार्य पर लौटे. जिस कारण शनिवार दोपहर बाद नगर परिषद की सफाई का काम शुरू हुआ. इसके साथ ही नगर में पिछले दो दिनों से जमा कचरा का उठाव किया गया. इस दौरान मुख्य जगहों व मेन रोड से कचरा का उठाव कराया गया है. वहीं कई वार्डों में सफाई मजदूरों के नहीं पहुंचने पर सफाई कार्य नहीं हो सका. रविवार से सफाई कार्य नियमित होने की संभावना जताया गया है. ज्ञात हो कि मजदूरों ने अपनी नियमित वेतन भुगतान, सरकार के मानकों के आधार पर मजदूरी भुगतान को लेकर हड़ताल किया गया था. जिसको लेकर सभी सफाई कर्मियों ने नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंच बैठक भी किया. इसके साथ ही आगे मांगों के समर्थन में सफाई कार्य नहीं करने की बात कही. वहीं कई मजदूरों ने उनका मासिक भुगतान नहीं होने की जानकारी दी. जिसे भुगतान करने के लिए नगर परिषद के सफाई एजेंसी ने कर्मी ने कहा. उन्होंने कहा कि जिनका किसी कारणवश भुगतान नहीं हुआ है उसकी जानकारी सुपरवाइजर के माध्यम से ली जा रही है. उसके बाद उनकी मजदूरी का भुगतान भी हो जायेगा. वहीं हड़ताल को लेकर मजदूरों का नेता संजय शर्मा ने बताया कि मजदूरों की समस्या को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से बार्ता हुई है. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में मामले को रखा जायेगा. जिसमें विचार किया जायेगा. उसके बाद उसपर निर्णय लिया जायेगा. वहीं संजय शर्मा ने बताया कि यदि 25 नवंबर के बैठक में किसी तरह का समाधान नहीं होता है तो 27 को मजदूरों की बैठक की जायेगी. जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जायेगी. शनिवार से कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि शहर की साफ-सफाई के नाम पर हर माह एक करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होता है. बावजूद इसके सफाई कर्मियों को समय से वेतन भी नहीं मिलता है. सफाई एजेंसी का कहना है कि नप के द्वारा शहर के वार्डों में डंपिंग जोन तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी मांग कई बार अधिकारियों से की गयी. डंपिंग जोन नहीं होने के कारण भी शहर के लोग जहां. तहां कचरा फेंक देते हैं. जिस कारण सफाई में दिक्कत आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
