मनरेगा योजना में एक ही फोटो दो योजनाओं के नौ मास्टर रोल में किया गया अपलोड
जिले में मनरेगा येाजना में गड़बड़झाला उजागर होने के बाद भी एक फोटो दो अलग-अलग योजनाओं के नौ मास्टर रोल में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गयी है.
बक्सर. जिले में मनरेगा येाजना में गड़बड़झाला उजागर होने के बाद भी एक फोटो दो अलग-अलग योजनाओं के नौ मास्टर रोल में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. जिसे लेकर मनरेगा विभाग संदेह के घेरे में हैं. तीन दिसंबर दिन बुधवार को डुमरांव प्रखंड के मनरेगा योजना में एक ही मजदूर एक समय में नाम बदलकर नौ जगह पर उपस्थिति दर्ज करवा है. योजना संख्या 20625057 कोरानसराय में अतहर सिवान से दखिनौ पुल तक पईन सफाई कार्य और योजना संख्या 20588852 कोरानसराय में अतहर सिवान से कचैनिया काव नदी तक करहा सफाई कार्य के इन दोनों अलग-अलग योजनाओं में नौ मास्टर रोल निर्गत किए हैं खास बात यह है कि इन दोनों अलग-अलग योजनाओं में नौ अलग-अलग मास्टर रोल में फोटो से फोटो लेकर उपस्थिति दर्ज की गयी है. केसठ प्रखंड के योजना संख्या कतिकनार में खरवनिया में संशन से लेकर केसठ पुल तक पाईन खुदाई कार्य के 4830 व 4829 के मास्टर रोल में एक ही मजदूर विभागयी वेबसइट पर अपलोड किये गये हैं. वहीं चौसा प्रखंड के 20624641 के 4886, 4887 के मास्टर रोल में भी फोटो से फोटो लेकर उपस्थित दर्ज की गयी है. सिमरी प्रखंड के योजना संख्या 20764303,207664904 व 20765745 संख्या सहित नौ योजनाओं में पर्सनालिटी फोटो अपलोड लोड कर बनायी गयी है.
मनरेगा योजना में जहां भी गड़बड़ी पायी जा रही है. संबंधित पीओ से शोकॉज किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
आकाश कुमार चौधरी, डीडीसी, बक्सरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
