मनरेगा में एक ही मजदूर का फोटो कई योजनाओं में अपलोड

जिले में मनरेगा योजना में एक ही मजदूरों की फोटो कई योजनाओं में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है.

By AMLESH PRASAD | November 24, 2025 10:15 PM

बक्सर. जिले में मनरेगा योजना में एक ही मजदूरों की फोटो कई योजनाओं में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है. जबकि इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ, नावानगर, राजपुर और चौसा प्रखंड में अब तक इस तरह का मामला सामने आ चुका है. गड़बड़झाा उजागर होने के बाद उप विकास आयुक्त आकाश कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह का मामला जहां भी सामने आया है. संबंधित मनरेगा पीओ से जवाब तलब किया गया है. बावजूद इसके मनरेगा में गडबडझाला हर रोज सामने आ रहा है. मगर प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने के नाम पर अभी तक केवल शोकॉज तक ही सिमटकर रह गए हैं. हालांकि डीडीसी आकाश कुमार चौधरी यह भी कहते हैं कि इस तरह का मामला पूरे सूबे में है. यह केवल बक्सर में नहीं है. वही इटाढ़ी प्रखंड में दो अलग-अलग योजनाओं में एक ही मजदूर का फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जबकि मानव दिवस में नाम अलग-अलग हैं. 18 नवंबर को योजना संख्या 20476111 के मास्टर रोल संख्या 9384 व दूसरी योजना संख्या 20476115 के मास्टर रोल संख्या में 9385 के अपलोड में वही मजदूर दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सिमरी प्रखंड में भी दो अलग-अलग योजनाओं में एक ही फोटो अपलोड किया गया है. सिमरी प्रखंड के योजना संख्या 20463546 व योजना संख्या 20463548 में एक ही मजदूर का फोटो अपलोड कर दिया गया है. राजपुर प्रखंड में 23 नवंबर को योजना संख्या 20559811 के 9623 व 9622 के मास्टर रोल में फोटो से फोटो लेकर एक ही फोटो अपलोड हैं. जबकि राजपुर प्रखंड के ही योजना संख्या 20563146 के 21 नवंबर के मास्टर रोल संख्या 9625 व 9624 में भी वही हाल है. नावानगर प्रखंड के योजना संख्या 20599084 के मास्टर रोल 9440 व 9441 में एक मजदूरों का फोटो अपलोड कर 20 मजदूरों का उपस्थिति दर्ज करायी गयी है. चौसा प्रखंड के योजना 20635413 के 23 नवंबर को जारी मास्टर रोल 4743 व 47440 में भी हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा का खेल जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है