इटाढ़ी प्रखंड में दो अलग-अलग मास्टर रोल में एक ही फोटो अपलोड

विभागीय जानकारों की मानें तो यह सब रोजगार सेवक और वरीय अधिकारियों के मिलीभगत से ही संभव है.

By AMLESH PRASAD | November 19, 2025 10:10 PM

बक्सर. बक्सर जिले में मनरेगा योजना में एक ही फोटो दो अलग-अलग योजनाओं में अपलोड किए जाने का मामला सामने आने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने के नाम पर केवल शोकॉज तक ही सिमट गये हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडाें में मनरेगा योजना में गड़बड़झाला उजागर होने के बाद पिछले दिनों डीडीसी आकाश कुमार चौधरी ने संबंधित मनरेगा पीओ से जवाब तलब करने की बात कही. मगर इसके बावजूद भी फोटो से फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने का सिलसिला जारी है. विभागीय जानकारों की मानें तो यह सब रोजगार सेवक और वरीय अधिकारियों के मिलीभगत से ही संभव है. गौरतलब है कि इटाढ़ी प्रखंड में योजना संख्या 20611107 में हॉकिमपुर गांव में चल रहे मनरेगा योजना की 16 व 17 नवंबर की जारी मास्टर रोल संख्या 9354 व 9355 में फोटो से हॉजिरी लगी है. वहीं इन दोनों मास्टर रोल में एक ही फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. 19 नवंबर को भी इस योजना में फोटो से हॉजिरी लगा कर मजदूर दिवस में इजाफा किया गया है. दूसरी ओर चौसा प्रखंड में भी योजना संख्या 20351048 में जारी में मास्टर रोल संख्या 4704 में 19 नवंबर व 18 नवंबर को फोटो से हॉजिरी लगा कर दोनों तारीख में एक ही फोटो को अपलोड किया गया है. चौसा प्रखंड में तो जबरदस्त फोटो एडीट का खेल करते हुए योजना संख्या 20821389 व 20354863 सहित अन्य योजना में फोटो से हॉजिरी लगायी गयी है. यह फोटो चौसा प्रखंड के कुसरुपा गांव की चल रही मनरेगा योजना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है