कोरानसराय-चौगाई सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक हुए घायल

कोरानसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम चौगाईं रोड पर लापरवाह स्पीड का ऐसा तांडव देखने को मिला.

By AMLESH PRASAD | December 5, 2025 10:15 PM

डुमरांव. कोरानसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम चौगाईं रोड पर लापरवाह स्पीड का ऐसा तांडव देखने को मिला. जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. पेट्रोल पंप के पास हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे में दो बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए. घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते सड़क चीख पुकार से भर उठी. मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर गांव निवासी रितेश कुमार 25 और बाइक मिस्त्री कृष्णा प्रसाद 38 दोनों अपनी अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गड़ही डेरा के पास पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे, उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर कई फीट दूर जा गिरे और सड़क पर लहूलुहान हालत में तड़पने लगे. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े और तुरंत डायल 112 को सूचना दी. पुलिस की टीम कुछ ही मिनटों में पहुंची और लोगों के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें थीं और हालत लगातार बिगड़ती देख उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों की स्थिति स्थिर बतायी गयी. थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहन की पहचान के लिए एक अलग तकनीकी टीम तैनात की गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि सबूतों के आधार पर आरोपी वाहन और चालक तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है