लाइसेंसी हथियार से दियारांचल होटल के पास गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले तीन धराये
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से शुक्रवार की रात एक गंभीर आपराधिक साजिश नाकाम हो गयी.
कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से शुक्रवार की रात एक गंभीर आपराधिक साजिश नाकाम हो गयी. पटना बक्सर एनएच 922 पर कृतसागर गांव के समीप दियारांचल होटल के पास लाइसेंसी राइफल से की गयी फायरिंग ने इलाके में अफरातफरी मचा दी, लेकिन समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए तीन संदिग्धों को मौके से दबोच लिया. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर तीनों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, छह जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राइफल पूरी तरह लोड थी, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बरामद राइफल का लाइसेंस पप्पू यादव के पिता के नाम पर है, लेकिन उसका दुरुपयोग किया जा रहा था. इस मामले में ब्रह्मपुर थाना रहथुआ गांव निवासी पप्पू यादव, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सरौरा गांव निवासी मनोज कुमार यादव और डुमरांव थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना के बाद होटल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल रहा, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग के पीछे असली मकसद क्या था और क्या इसके तार किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़े है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
