धरौली में बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन, सीवान ने पुराना भोजपुर को 1-0 से हराया

ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में शनिवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया.

By AMLESH PRASAD | December 20, 2025 10:27 PM

बक्सर. ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में शनिवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शाहपुर विधायक राकेश विशेश्वर ओझा, विशिष्ट अतिथि डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार एवं डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार मौजूद रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. टूर्नामेंट के पहले दिन पुराना भोजपुर और सिवान की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें सिवान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पुराना भोजपुर को 1-0 से पराजित कर जीत दर्ज की. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने जमकर तालियां बजायी. इस अवसर पर विधायक राकेश ओझा ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, चाहे वह पढ़ाई के क्षेत्र में हो या खेल के मैदान में. आज केंद्र और राज्य सरकारें खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक पुरस्कारों के साथ-साथ नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध करा रही हैं, जिससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है. आयोजनकर्ता सह डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद एवं कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. रविवार को दूसरे दिन कंचनपुर वाकुरा कोलकाता की टीम और गाजीपुर इलेवन उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जायेगा. टूर्नामेंट में मुख्य रेफरी की भूमिका पटना से आए शशि कुमार सुमन ने निभाई, जबकि सहायक रेफरी संतोष पांडेय, मोहम्मद सलाम और ऑफिशियल रेफरी जनार्दन सिंह रहे. मैच के उद्घोषक मिथुन कुमार यादव और मनीष उपाध्याय थे. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुनु जी, रमेश सिंह, मुखिया सतेंद्र कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख मुना सिंह, ऋषिकांत सिंह, अनिल सिंह, सदन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, उमेश सिंह, धीरन सिंह, गोपाली सिंह, संजीव सिंह, रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है