पानी के सवाल को लेकर अपराधियों ने दरवाजे पर खड़े युवक को मारी गोली, मौत
बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराढ़ गांव में रविवार को गोली लगने से घायल हुए 29 वर्षीय ओम प्रकाश की मौत देर रात बेहतर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गयी.
ब्रह्मपुर. बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराढ़ गांव में रविवार को गोली लगने से घायल हुए 29 वर्षीय ओम प्रकाश की मौत देर रात बेहतर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गयी. मृतक लाल बाबू गोंड का पुत्र था. जानकारी के अनुसार आरोपित पिंकू ततवा बिहार सरकार द्वारा लगाये गये नल जल बोरिंग का ऑपरेटर था. पानी सप्लाइ को लेकर अक्सर मृतक द्वारा कहा सुनी होती रहती थी. उन दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा था. इसी पुरानी रंजिश का परिणाम रविवार की शाम देखने को मिला. जब ओमप्रकाश शाम को अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी मौके के इंतजार में अपने दोस्त राजवंश पांडेय के साथ घात लगाए पिंकू ततवा ने गोली मारकर फरार हो गया. ओम प्रकाश को गोली उसके गर्दन में लगी. जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से ओमप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए बक्सर रेफर किया लेकिन डाॅक्टरों के अनुसार गोली उसके गर्दन में फंसीं थी. जिससे व पटना रेफर कर दिये लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शोक और परिजनों में तनाव का माहौल है. उधर, गोलीबारी की घटना के बाद मृतक के पिता लाल बाबू गोंड़ द्वारा पिंकू ततवा, उसके भाई रोहित ततवा, उसके पिता सुनील ततवा सहित उसके दोस्त राजवंश पांडेय सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने आरोपित के पिता सुनील ततवा व उसके भाई रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिंकू ततवा व उसके दोस्त राजवंश पांडेय अभी फरार हैं. पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
