मामूली विवाद में पुराना भोजपुर में चली गोली, युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर में रविवार की देर रात एक युवक के शादी समारोह से भोज खाकर लौटने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से दक्षिण टोला में कहा सुनी हो गयी.

By AMLESH PRASAD | December 1, 2025 9:58 PM

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर में रविवार की देर रात एक युवक के शादी समारोह से भोज खाकर लौटने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से दक्षिण टोला में कहा सुनी हो गयी. इसी दौरान पहले से वहां पर तीन की संख्या में उपस्थित युवकों के साथ उसकी झड़प हो गयी. इन युवकों में से एक के पास कट्टा था. उसने आव देखा न ताव और उसके ऊपर गोली चला दी. गोली सीधे युवक के कंधे पर जाकर लग गयी. लिहाजा युवक वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गया. घटना के बाद वहां से तीनों युवक फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे परिजनों के द्वारा आरा के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. युवक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र, उम्र 25 वर्ष, शिवम यादव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात शिवम गांव के ही किसी शादी समारोह से भोज खाकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही दक्षिण टोला में उसकी मुलाकात गांव के ही तीन-चार युवकों से हो गया और इसी दरम्यान किसी बात को लेकर उनसे विवाद हो गया. शिवम के कंधे के पास लगी गोली : विवाद इतना बढ़ा कि उन तीनों में से एक ने शिवम के ऊपर कट्टा निकालकर गोली चला दी जो उनके कंधे पर लगी. शिवम मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. घटना होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. अनुमंडलीय अस्पताल से आरा रेफर : फायरिंग के आवाज सुनकर स्थानीय लोग तथा परिजन घटनास्थल पर जुट गये. मौके वारदात पर पहुंचने के बाद देखा कि शिवम जमीन पर गिरकर तड़प रहा है. इसके बाद आनन-फानन में लोगों के सहयोग से उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चिकित्सकों द्वारा की गयी. हालांकि चिकित्सकों द्वारा हालात को देखते हुए उसे यहां से रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए आरा के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहा पर शिवम खतरे से बाहर है. हालांकि इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चाएं हैं अब तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इसे पैसे के लेन-देन माना जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम घायल युवक का बयान लेने आरा गयी है. उन्होंने बताया कि करीब 50 हजार रुपये को लेकर यह विवाद हुआ था, लेकिन मामला अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. घायल युवक के बयान के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है