शिलान्यास के दो महीने बाद भी 32 कन्या विवाह मंडपों का काम नहीं हुआ शुरू

जिले में कन्या विवाह को सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाये जाने वाले प्रथम फेज के 32 विवाह मंडपों का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है.

By AMLESH PRASAD | November 24, 2025 10:19 PM

बक्सर. जिले में कन्या विवाह को सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाये जाने वाले प्रथम फेज के 32 विवाह मंडपों का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से गत 24 सितंबर को किया था. इसके दो महीने से अधिक बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. विभागीय प्रक्रियाओं में देरी और माॅडल इस्टीमेट तैयार न होने को मुख्य कारण बताया जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा भूमि का भी चयन कर लिया गया है. लेकिन पंचायती राज्य विभाग के जानकारी के अनुसार माॅडल इस्टीमेट नहीं प्राप्त हुआ है जिसके से टेंटर कि प्रकिया नहीं किया जा रहा. भूमि चयन का काम पूरा, लेकिन विभागीय स्वीकृति का इंतजार : जिला प्रशासन की ओर से योजना के तुरंत बाद सभी चयनित पंचायतों में भूमि का चयन कर लिया गया था. प्रत्येक पंचायत में 50×50 फीट के मानक आकार की उपलब्ध भूमि को चिह्नित कर विभाग को भेज दिया गया. संबंधित प्रखंडों द्वारा भूमि की रिपोर्ट, नक्शा और आवश्यक कागजात भी समय पर प्रेषित कर दिये गये. इसके बावजूद निर्माण कार्य की शुरुआती प्रक्रिया ही आगे नहीं बढ़ सकी है. जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा माॅडल इस्टीमेट अब तक जिले को प्राप्त नहीं हुआ है. जब तक इस्टीमेट की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिलती, तब तक टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती. विभाग का कहना है कि प्रस्ताव राज्य मुख्यालय में लंबित है. टेंडर प्रक्रिया अटकी, ग्रामीणों में निराशा : जिन पंचायतों में इस योजना की घोषणा की गई थी, वहां के लोग उत्साहित थे कि अब विवाह, सामाजिक कार्यक्रम और सामुदायिक बैठकों के लिए एक स्थायी एवं सुगठित भवन उपलब्ध होगा. कई जगह ग्रामीणों ने स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण भी किया था. लेकिन निर्माण कार्य शुरू न होने से लोगों में निराशा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी समय पर काम शुरू न होने की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद उम्मीद थी कि 15 से 20 दिनों के भीतर तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर काम शुरू होगा, लेकिन विभागीय देरी ने गति को रोक दिया है. किन-किन प्रखंडों में मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास प्रखंड संख्या बक्सर एक राजपुर चार इटाढ़ी दो डुमरांव छह चौगाई एक ब्रहापुर सात सिमरी चार नावानगर चार केसठ दो चक्की एक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है