नली गली की समस्या से वर्षों से नेनुवा गांव के ग्रामीणों को नहीं मिली निजात
प्रखंड की कुशलपुर पंचायत के नेनुआ गांव के लोगों को आज भी नली-गली की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
डुमरांव. प्रखंड की कुशलपुर पंचायत के नेनुआ गांव के लोगों को आज भी नली-गली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर इस वार्ड में रहने वाले ग्रामीण मनोज पाठक, गोकुल पाठक, रामजी चौधरी, कृष्णा चौधरी, संजय कुमार गोंड, ललन जी पाठक ने बताया कि नेनुआ गांव के वार्ड संख्या 13 के आधे हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों को नली-गली की समस्या से वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वार्ड में रहने वाले ग्रामीण मनोज पाठक ने बताया कि जब से होश संभाला है तब से यही स्थित देखते आ रहा हूं. उन्होंने बताया कि हम सभी ग्रामीण इस वार्ड के आधे हिस्से में रहते है जब कि इस वार्ड से होकर ही गांव से बाहर निकलने का यह मुख्य रास्ता है, फिर भी आज तक इस वार्ड में नली-गली नही बनाया गया. लोगों ने बताया कि अगर मौसम खराब हो जाता है और एकाएक बूंदाबांदी पर भी फिसलन होती है, जिसके चलते इस गली में छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों तथा महिलाओं को भी कीचड़ के रास्ते से आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से नली-गली की असुविधा से निजात दिलाने की मांग की गयी, बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ. लोगों ने बताया कि इसी रास्ते पर उत्तर पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय भी पड़ता है. जिससे होकर स्कूल के बच्चे अपने स्कूल में पढ़ाई करने आते-जाते हैं, जिसके कारण स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
