सुबह आठ बजे घना कोहरे से दिन में दिखा रात जैसा नजारा
जिले में ठंड का प्रभाव पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है. इस बीच शुक्रवार की संध्या समय हल्की कोहरा का प्रभाव शुरू हो गया था.
बक्सर. जिले में ठंड का प्रभाव पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है. इस बीच शुक्रवार की संध्या समय हल्की कोहरा का प्रभाव शुरू हो गया था. इसके बाद सुबह में घना कोहरा दिन के आठ बजे छा गया. देखते ही देखते सूर्य की रोशनी कोहरे के बीच गुम हो गया. इसके बाद रात जैसा अंधेरा कायम हो गया. जिसके बाद सभी वाहनों की बत्तियां जलाकर संचालित करना पड़ा. इंडिकेटर भी कोहरे को चीरते हुए निकट आने पर दिखायी दे रहा था. विजीविलिटी शून्य हो गयी थी. 20 से 25 फीट की दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था. जिससे वाहनों के संचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले में इस ठंड में शनिवार को दिन के करीब 8 बजे रात्रि का अनुभव हुआ. वाहनों की गति पर पुरी तरह से विराम लग गया. ब्रेक व लाइट के सहारे दोपहर तक वाहनों का संचालन न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक कायम थी. इसके साथ ही जिले के बक्सर पटना फोर लेन पर वाहनों की गति पर भी ब्रेक लग गया था. इसके बावजूद पांच जगहों पर लगभग विभिन्न वाहनों के साथ दुर्घटनाएं हुई. जिले की पहली कोहरा की रात वाहन चालकों की शामत की रात साबित हुई. जिससे सडक पर फर्राटे भरने वाली वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया था. जिससे अपेक्षाकृत ठंड का प्रभाव भी दिखा. घना कोहरा के कारण सुबह में लोगों की चहलकदमी भी कम रही. जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियम एवं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. काेहरा के कारण विजिविलिटी रही शून्य : रात में हल्का कोहरा छा गया था. लेकिन सुबह होने के बाद विजीविलिटी की समस्या काफी बढ़ गई. विजीविलिटी शून्य हो गयी. वहीं घना कोहरा के कारण विजिविलिटी शून्य के करीब बनी रही. 30 फीट की दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था. जिसके कारण हेड लाइट एवं इंडिकेटर के सहारे वाहनों का संचालन होता रहा. जिससे वाहनों की गति पर ब्रेक लगा रहा. ब्रेक के सहारे वाहन रेंगते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
