आज से 12 बजे से लेकर चार बजे तक बेलाउर फीडर की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
बेलाउर उपभोक्ताओं को अगले एक सप्ताह तक प्रतिदिन चार से पांच घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा.
बक्सर. बेलाउर उपभोक्ताओं को अगले एक सप्ताह तक प्रतिदिन चार से पांच घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. बेलाउर फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी. इस संबंध में दलसागर फीडर के जेई हिमांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा बेलाउर फीडर पर आवश्यक तकनीकी कार्य एवं मेंटेनेंस गतिविधियों को पूरा करने के लिए यह अस्थायी शटडाउन प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से फीडर से जुड़े क्षेत्रों में उपभोक्ताओं द्वारा वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और बार-बार फाल्ट आने की शिकायतें मिल रही थीं. इन समस्याओं के समाधान के लिए विभाग की ओर वेलाउर फिडर को दो भागों में बांटने का काम किया जा रहा. जेइ हिमांशु कुमार ने यह भी कहा कि कार्य को पूरा करने में मौसम का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. यदि किसी दिन तेज हवा, बारिश या खराब मौसम रहा, तो उस दिन का कार्य अगले दिन में शिफ्ट किया जा सकता है. बावजूद इसके विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि निर्धारित अवधि के भीतर फीडर का कार्य समाप्त कर दिया जाये. उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में लोग अपने दैनिक कार्यों की योजना पहले से बना लें. विशेष रूप से वे लोग जो बिजली पर आधारित उपकरणों जैसे मोटर, डेरी मशीन, कृषि पंप, घरेलू इन्वर्टर चार्जिंग या व्यावसायिक मशीनों का उपयोग करते हैं, वे निर्धारित समय को ध्यान में रखकर तैयारी करें. विभाग ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि यह असुविधा केवल कुछ दिनों की है, लेकिन इसका दीर्घकालिक लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
