डुमरांव स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव व विकास को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र
डुमरांव स्टेशन अंतर्गत नवानगर इकोनामिक जोन है यहां पर कई नई-नई कंपनियां अपना-अपना प्रोजेक्ट डालकर कार्य कर रही है.
डुमरांव. बलिया डुमरांव डिहरी रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के संस्थापक सह महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार ने डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव एवं विकास की मांग को लेकर स्थानीय विधायक राहुल कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार ने बताया कि डुमरांव विधायक राहुल सिंह के माध्यम से रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक एवं प्रबंधक को भेजा जाएगा, उन्होंने बताया कि डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही कठिनाइयों को लेकर उल्लेख करते हुए कई मांगे रखी गयी है, मांग पत्र में बताया गया है. डुमरांव एक उभरता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है. डुमरांव स्टेशन अंतर्गत नवानगर इकोनामिक जोन है यहां पर कई नई-नई कंपनियां अपना-अपना प्रोजेक्ट डालकर कार्य कर रही है और बहुत सारी कंपनियां अभी लगने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4,18, एमपीटीसी तीन वाहिनीं डुमरांव में अवस्थित है, यहां लगभग ढाई हजार प्रशिक्षु वर्ष भर निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. कुल मिलाकर यहां 4500 पुलिसकर्मी रहकर बिहार एवं देश के अन्य जिलों में ड्यूटी कर रहे हैं यहां लगभग 10000 पुलिस कर्मियों का डुमरांव स्थित उनके केंद्रों से हर महीने अन्यत्र जिलों में आना-जाना लगा रहता है. मौके पर संस्थापक सह महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, अजय चंद लोदी, धीरज कुमार शर्मा, उपसचिव भरत सोनार, मोहन जायसवाल, विशोका नंद चंद, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
