युवक की मौत के दो दिन बाद मुंबई से केसठ पहुंचा शव, मचा कोहराम

प्रखंड का केसठ गांव शुक्रवार को अचानक कारुणिक चीखों में डूब गया. वाकया मालूम पड़ते ही गांव में मातम छा गया.

By AMLESH PRASAD | November 28, 2025 10:11 PM

केसठ. प्रखंड का केसठ गांव शुक्रवार को अचानक कारुणिक चीखों में डूब गया. वाकया मालूम पड़ते ही गांव में मातम छा गया. घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए छह माह पूर्व मुंबई गये 35 वर्षीय युवक मुन्ना महतो की मौत मुंबई में हो गयी थी. उसका शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर बुधवार को काम करने के दौरान भारी स्ट्रिंग गिर गया था. जिसे मौके पर मौत गयी थी. कंपनी के कर्मियों ने मृतक के भाई रोहित को मौत की सूचना दी थी. मौत के दो दिन बाद युवक का शव गांव पहुंचा. वही शव आने की खबर को लेकर पहले से ही सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गये थे. वहीं पत्नी पुतुल कुमारी शव देखकर बेसुध हो गयी. बच्चे भी पिता से लिपटकर रो रहें थे. वही मृतक की मां शांति देवी चीत्कार मारकर रो रही थी. वहीं पिता सूरज नाथ महतो भी स्तब्ध थे. यह दृश्य देखकर ढांढस बंधाने वाले खुद ही सुबक पड़े. परिवार के लिए बेहतर सुविधा देने का सपना अधूरा रह गया. यह भगवान को मंजूर नहीं था. कंपनी ने मृतक के रिश्तेदार के माध्यम से शव को गांव पहुंचाया. किसी प्रकार की सहायता व मुआवजा परिजनों को नहीं दिया गया. जिसे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढ़स बधांया. वहीं हर संभव मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन दिया. पत्नी पुतुल पर टूटा विपत्तियों का पहाड़ : मुन्ना के मुंबई जाने के पूर्व पत्नी पुतुल कुमारी से इसी माह में आने का वादा किया था. परंतु वापस आया उसका शव. उसे अपनी चार वर्षीय बेटा और पांच वर्षीय बेटी की पढ़ाई व पालन पोषण की चिंता सता रही है. पति के शव से लिपटकर पत्नी कह रही थी कि हम केकरा भरोसे जियब ए दादा. पुतुल ने जब चीत्कार किया तो उपस्थित लोगों की आंखें आंसू से भर गये. फिर तो शव से लिपटने की जिद ऐसी कि कई महिलाओं को संभालना पड़ा. पुतुल पर विपत्तियों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि उसे समझाना समझ से परे हो गया है. बहरहाल कैसे होगा पहाड़ सी लंबी उसकी जिंदगी का गुजारा व बच्चों का पालन पोषण एक यक्ष प्रश्न बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है