डुमरांव पश्चिम रेल फाटक पर ऑटोमेटिक बूम खराब होने से लगा जाम

दानापुर बक्सर रेलखंड के ‎डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेल फाटक संख्या 67ए पर बुधवार की सुबह अचानक ऑटोमेटिक बूम में आए तकनीकी खराबी के कारण बूम क्षतिग्रस्त हो गया.

By AMLESH PRASAD | November 19, 2025 9:15 PM

डुमरांव. दानापुर बक्सर रेलखंड के ‎डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेल फाटक संख्या 67ए पर बुधवार की सुबह अचानक ऑटोमेटिक बूम में आए तकनीकी खराबी के कारण बूम क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद केबिन पर अफरा-तफरी की माहौल कायम हो गई. सुबह 9 बजे के व्यस्तता वाले समय में हुए इस तकनीकी खराबी के कारण फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जैसे ही बूम बंद होने की प्रक्रिया में क्षतिग्रस्त हुआ, रेलकर्मियों ने तत्काल अस्थायी व्यवस्था के तहत स्लाइडिंग बूम का उपयोग शुरू कर दिया. ‎स्लाइडिंग बूम के सहारे एक बार में मात्र तीन से चार वाहनों को ही पार कराया जा रहा था, जिससे फाटक को बार-बार बंद और खोलना पड़ रहा था. यही कारण है कि फाटक पर आधे घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी रही. ‎इस दौरान ‎पुराना भोजपुर से डुमरांव की ओर जाने वाले और डुमरांव से भोजपुर की तरफ लौट रहे वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. कई लोग अपने जरूरी कार्यों के लिए डुमरांव के तरफ निकलने के बावजूद लंबे समय तक जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यस्त समय में फाटक की ऐसी खराबी से पूरे क्षेत्र का यातायात प्रभावित हो जाता है तथा दूसरे मार्ग उपलब्ध नहीं होने से समस्या और बढ़ जाती है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे तकनीशियनों की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बूम की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बूम को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया, जिसके बाद रेल और सड़क मार्ग दोनों पर परिचालन सामान्य स्थिति में लौट आया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि फाटक बंद होने के दौरान बूम ऑटोमेटिक प्रक्रिया में ही क्षतिग्रस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि समय से क्षतिग्रस्त बूम को मरम्मत कर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है