अतिक्रणकारियों पर दूसरे दिन भी गिरी प्रशासन की गाज
सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों पर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रशासन की गाज गिरी. जिससे अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
बक्सर. सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों पर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रशासन की गाज गिरी. जिससे अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. बुलडोजर को देखते ही अतिक्रणकारी ठेला-खोमचा लेकर भागने लगे तथा सड़क को खाली करने लगे. हालांकि प्रशासन के जाने के बाद वे अपनी दुकान सजा अतिक्रमण हटाओ अभियान का ठेंगा दिखा दिये. जाहिर है कि बिहार में भारी बहुमत से नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नयी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान सूबे के अन्य जगहों के साथ ही बक्सर में भी चल रहा है.एक दिन पूर्व गुरुवार को शहर के मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. वही दूसरे दिन मेन रोड ठठेरी बाजार से पीपरपांती रोड में मुनीम चौक एवं पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाने का कार्य चला. पुलिस बल की मौजूदगी के बीच नगर परिषद के कर्मी अतिक्रमण हटाने निकले थे. इसके जद में सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाने वाले, ठेला व रेहड़ी वाले जद में आ रहे थे. बड़े व रसूखदारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा था. यह बात आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि नगर परिषद के सीटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने कहा कि छोटे-बड़े सभी तरह के व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दुकान के बाहर सड़क पर बोर्ड एवं होर्डिंग लगाने के जुर्म में आठ बड़े दुकानदारों से दो-दो हजार के हिसाब से कुल 16 हजार की वसूली के साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है. इसी तरह आइसीआइसीआइ बैंक के पास भी कार्रवाई की गयी है तथा ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की हिदायत दी गयी है. स्टेशन रोड में आज चलेगा अभियान : शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शनिवार को स्टेशन रोड में चलेगा. प्रशासन का बुलोडजर नगर थाना चौराहा से लेकर ज्योति प्रकाश चौक के रास्ते अंबेडकर चौक होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर तक चलेगा. इसके तहत सड़क के दोनों तरफ तोड़फोड़ होगी तथा कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन से कब्जाधारियों का अतिक्रमण हटाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा, ताकि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके तथा जाम की समस्या से निजात मिल सके. क्या कहते हैं अधिकारी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नगर परिषद के माध्यम से नोटिस भेज दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों पर भी प्रशासन पैनी नजर रख रहा है और किसी भी हाल में उन्हें कब्जा जमाने की छूट नहीं दी जायेगी और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कानूनी शिकंजा कसा जायेगा. अविनाश कुमार, सदर एसडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
