नेत्रहीन महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनु को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए प्रशासन करेगा सम्मानित
भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान करने वाली खिलाड़ी बक्सर की अनु कुमारी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.
बक्सर. भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान करने वाली खिलाड़ी बक्सर की अनु कुमारी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. जिले के सिमरी प्रखंड के मुकुंदपुर गांव की बेटी अनु ने वह कर दिखाया जो अब तक किसी बेटी ने हासिल नहीं किया था. वह अभी मुंबई में है और उसे लौटने पर इस उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी डॉ.विदि्या नंद सिंह अपने हाथों सम्मानित करेंगे. अपनी प्रतिभा से इतिहास रचने वाली अनु को शुभकामना देते हुए इसकी जानकारी वरीय उप समाहर्ता सह खेल उपाधीक्षक आलोक नारायण वत्स ने दी. उन्होंने बताया कि भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन कर अनु ने विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.इससे देश के साथ पूरे बक्सर का मन बढ़ा है. भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला नेत्रहीन महिला टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस गौरवशाली अध्याय में अनु का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर डीएम ने अनु से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामना के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. अनु ने अपनी प्रतिभा से देश के सम्मान को बढ़ाया : वर्षा पांडेय बक्सर. भारतीय महिला विश्व क्रिकेट चैंपियन (नेत्रहीन) की खिलाड़ी बक्सर के सिमरी प्रखंड मुकुंदपुर की बेटी अनु चौधरी के गांव पर शुक्रवार को भाजपा क्रीड़ा मंच बक्सर की टीम ने अपने प्रदेश नेत्री वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व और जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही के मार्गदर्शन में दौरा किया. अनु चौधरी के दिल्ली में रहने के कारण उनकी मां और भाई बहनों को बुके शॉल से सम्मानित किया. अपनी हार्दिक बधाई अनंत शुभकामनाएं दी. परिवार जनों और ग्रामवासियों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहीर की. मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश महिला खेल संयोजिका ने कहा कि अनु ने अपने प्रतिभा से ना सिर्फ अपने गांव बल्कि पूरे बक्सर बिहार और देश के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. हम सभी को अपने इस बेटी पर गर्व है. जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने कहा कि बक्सर की बेटी पर पूरे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम को गर्व है. हम सदा ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सजग है. सम्मान कार्यक्रम में जिला सह संयोजक रोहित सिंह, हरेराम पांडेय, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रदोत सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ पाण्डेय, जिला कार्यसमिति सदस्य लव शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
