राज्यस्तरीय श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

बक्सर में 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. पहले ही दिन से परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी.

By AMLESH PRASAD | December 1, 2025 10:01 PM

बक्सर. बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 तथा सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 ऑनलाइन प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. पहले ही दिन से परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी. महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस वर्ष भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रही, जो इन परीक्षाओं की बढ़ती लोकप्रियता और जागरूकता में हुई उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है. दो दिवसीय गणित एवं विज्ञान की परीक्षा में कुल 1195 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 861 उपस्थित तथा 334 अनुपस्थित रहे. ऑनलाइन परीक्षा के संचालन के लिए महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब, हाइ-स्पीड इंटरनेट, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश प्रबंधन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध करायी गयी. परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की एक विशेष टीम तैनात रही, जिसके परिणामस्वरूप संपूर्ण परीक्षा संचालन अत्यंत पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) राम नरेश राय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण प्रतिभा परीक्षाओं के लिए लगातार हमारे संस्थान को केंद्र के रूप में चुना जा रहा है. उन्होंने सभी शिक्षक, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षाओं का संचालन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है