Buxar News: एसपी के क्राइम मीटिंग में चुनाव तैयारियों की बनी रणनीति

माहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में सोमवार की देर शाम मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:45 PM

बक्सर समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में सोमवार की देर शाम मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अपराध पर नियंत्रण करने तथा फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया गया. इस दौरान आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने की.

एसपी द्वारा पूर्व की तरह इस बार भी जिले भर में एक माह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारीयों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वही इसी लगन के साथ भविष्य में निरंतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया.गोष्ठी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के अलावा डुमरांव एसडपीपीओ, अंचल इंस्पेक्टर एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है