ब्रह्मपुर नगर पंचायत में हर शनिवार को शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान
स्थानीय नगर पंचायत में शनिवार को विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत सभी वार्डों को पूरी तरह कूड़ा कचरा मुक्त करने का लक्ष्य है.
ब्रह्मपुर. स्थानीय नगर पंचायत में शनिवार को विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत सभी वार्डों को पूरी तरह कूड़ा कचरा मुक्त करने का लक्ष्य है. कई वार्डों से यह शिकायत मिल रही थी कि नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा सिर्फ सड़क पर झाड़ू लगाया जाता है और कूड़ेदान का कूड़ा तथा डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाता है. इसके अलावा कुछ कुछ ऐसी जगह जहां कूड़े का अंबार है ध्यान नहीं दिया जाता है. इन्हीं शिकायत को ध्यान में रखकर कार्यपालक पदाधिकारी शिव शक्ति कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया. स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों के साथ ही नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी, व स्वच्छता साथी धीरज अकेला भी शामिल हुए. लोगों से मिल कर अपने वार्ड को साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलता रहेगा, ताकि नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. नगर पंचायत के क्षेत्रों में शनिवार को विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. विशेष सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा वार्ड वार सफाई कर्मियों की टीमें बना दी गयी हैं. टीमों द्वारा व्यापक स्तर पर वार्डों की सफाई का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. वार्डों में वास्तविक रूप में सफाई कार्य हो, इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने शिव शक्ति कुमार ने नगर पंचायत के निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है. सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और सफाई व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये. शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर क्षेत्रों के समस्त मार्ग नाली और वार्डों में वृहद स्तर पर सफाई कार्य दुरुस्त कराएं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी है कि वे अपने स्थानीय निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों की सड़क और नाली की सफाई करने वाले सफाई कर्मी का नाम और सफाई कार्य का विवरण के साथ-साथ कूड़ा एकत्र करने वाले कार्मिक का नाम और कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट आदि बिंदु सम्मिलित करते हुए विस्तृत रणनीति तैयार करते हुए इस अभियान के बारे में सूचित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
