Buxar News: शराब के नशे में हंगामा करते छह गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से तीन नशेड़ियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है
नावानगर. स्थानीय पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से तीन नशेड़ियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों की पहचान नावानगर निवासी उमेश कुमार और मुन्ना यादव तथा केसठ निवासी सोमलाल मुसहर बताये जा रहे है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर दो अलग अलग जगहों पर हंगामा करते तीन नशेड़ियों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद तीनों को कोर्ट भेज दिया गया. वही दूसरी तरफ सोनवर्षा थाना क्षेत्र से तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नशेड़ियों की पहचान तरारी थाना के वर्षानडा गांव निवासी पवन गुप्ता और टिकपोखर निवासी भोले शंकर साह तथा रामनगर गांव निवासी बिनोद पासी बताये जा रहे है. तीनों नशेड़ियों का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद तीनों को कोर्ट भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
