दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र व पुष्प भेंट कर बढ़ाया गया आत्मसम्मान

बुधवार को नगर के चौक रोड स्थित विकास फैमिली क्लब परिवार के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | December 3, 2025 10:44 PM

डुमरांव. बुधवार को नगर के चौक रोड स्थित विकास फैमिली क्लब परिवार के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया. डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, गरिमा और समाज में उनकी समान भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा, समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं सम्मान समारोह में विकास फैमिली क्लब के निदेशक मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप में नप के कार्यकारी अध्यक्ष विकास ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से सभी दिव्यांगजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के मीडिया प्रभारी सह योग प्रशिक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विकास फैमिली क्लब परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर निवासी सुषमा कुमारी व राज्य संयोजक ज्योति कुमारी ने ऑनलाइन संबोधित कर सभी को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में जल पुत्र अजय राय, तरू मित्र उमेश कुमार गुप्ता, अगस्त उपाध्याय, राकेश कुमार राय, विशुन पासवान, विकास प्रसाद, शंकर कुमार, शंकर कुमार, प्रभावत कुमार, नमिता कुमारी, रमेश कुमार, राजू कुमार, पुनर्वासी राय, जितेंद्र पांडेय, किताबुद्दीन, उपेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है