डुमरांव में अब तक 3447 किसानों के बीच बांटे गये बीज
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अब रबी की खेती को लेकर इलाके के किसान जुट गये हैं.
डुमरांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अब रबी की खेती को लेकर इलाके के किसान जुट गये हैं. रबी फसल की खेती को लेकर प्रखंड कार्यालय डुमरांव स्थित इ-किसान भवन में प्रतिदिन रबी बीज का वितरण किया जा रहा है. जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 6944 किसानों ने रबी फसल की खेती व बीज प्राप्ति करने को लेकर आवेदन किया है. जिसमें अबतक 3447 किसानों के बीच रबी बीज का वितरण किया जा चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच प्रखंड कार्यालय स्थित इ-किसान भवन में रबी फसल की खेती को लेकर बीज वितरण किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रतिदिन किसान यहां पहुंच रहे हैं. कृषि समन्वयक ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अबतक 6944 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिसमें अबतक 3447 किसानों के बीच गेहूं, चना, मंसूर, मटर, सरसों सहित रबी बीज का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रति किसानों को अधिकतम गेहूं बीज दो क्विंटल, सरसों अधिकतम दो किलो, चना अधिकतम 16 किलो का वितरण किया जा रहा है. कृषि समन्यवक राजीव रंजन ने बताया कि नवंबर माह के शुरूआत से ही किसान बीज प्राप्त को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं जो 30 नवंबर तक ही समय था. जिसे एक सप्ताह और बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि बीज वितरण के दौरान प्रत्येक किसानों को गेहूं फसल बुआई को लेकर खेतों में पराली न जलाने की अपील करते हुए इससे होने वाले नुकसान को भी किसानों को जानकारी दी जा रही है. वहीं किसानों ने बताया कि रबी फसल की खेती को लेकर जिन किसानों के खेतों से धान की कटनी पूरी हो गयी है, उन किसानों के खेतों में गेहूं सहित रबी फसल की खेती को लेकर तैयारी शुरू हो गई है, किसान अपने खेतों को जुताई कर खेतों में बीज बुआई कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बहुत से जगहों पर अभी भी धान की कटाई नहीं होने से किसान परेशान हैं और आगे की खेती को लेकर चिंतित हैं. लोगों ने बताया कि अभी भी बहुत से जगहों पर खेतों में पानी लगा हुआ है जिसके कारण धान कटनी का काम बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
