अभ्यार्थियों के साथ नहीं जायेंगे सुरक्षा गार्ड
6 नवंबर को चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए पड़े वोटों की गिनती बाजार समिति के प्रांगण स्थित गोदामों में किया जायेगा.
बक्सर. 6 नवंबर को चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए पड़े वोटों की गिनती बाजार समिति के प्रांगण स्थित गोदामों में किया जायेगा. मतगणना के अंदर अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संबंद्ध सुरक्षा गार्ड मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश के बगैर कोई भी मतगणना कर्मी मतगणना हॉल से बाहर नहीं जायेगा. कोई भी व्यक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी किये गये आई कार्ड के बगैर मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं करेगा. वही जिला निर्वाचन द्वारा प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर ही मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे. इस बार मतगणना का राउंड जैसे- जैसे आगे बढ़ेगा, उसकी मौखिक सूचना के प्रत्याशियों को मिले मतों को डिस्पले किया जायेगा. इसके लिए मतगणना केंद्र में एलइडी लगाया जायेगा ताकि सभी को पारदर्शी रूप से मतगणना की जानकारी होती रही. तलाशी के बाद होगा प्रवेश : मतगणना परिसर में प्रवेश वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की पूर्ण तलाशी ली जायेगी. केवल फोटोयुक्त प्रवेश पत्र धारक को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. मतगणना केंद्र में ज्वलनशील पदार्थ, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, कार्डलेश फोन, लैपटॉप, आइपैड इत्यादि सामग्रियों के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. आंबेडकर चौक पर ही रोक दी जायेंगी गाड़ियां : मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. स्टेशन रोड के अंबेडकर चौक पर ही वाहनों को बाजार समिति जाने वाले मार्ग में रोक दिया जायेगा. केवल प्रशासनिक गाड़ियों को ही अनुमति होगी. लोग यहां से पैदल ही मतगणना केंद्र पहुंचेंगे. वही पांडेयपट्टी गुमटी के समीप ही वाहनों को बाजार समिति के मार्ग में आने पर रोक रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
