Buxar News: डीएम ने नगर परिषद में गहन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण, दो बीएलओ सुपरवाइजर का किया वेतन स्थगित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा नगर परिषद, बक्सर में किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 8, 2025 8:31 PM

बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा नगर परिषद, बक्सर में किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद बक्सर में लगाए गए कैम्प के विषय में जानकारी ली गई एवं वहां पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से उनके द्वारा अब तक प्राप्त आवेदनों और दावा आपत्ति विशेष रूप से राजनीतिक दलों की ओर से प्राप्त दावा आपत्ति की जानकारी ली गयी. प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बताया कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा किसी प्रकार के दावा आपत्ति नहीं प्राप्त हुए हैं, लेकिन नाम जोड़े जाने के लिए प्रपत्र 6 प्राप्त हो रहें. इसके बाद उनके द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान भरे गए बूथवार सरांश शीट की जानकारी प्राप्त की गई. मुख्य रूप से उनके द्वारा मतदान केंद्रवार 2003 के मार्किंग की समीक्षा की गई. दो दिनों में कैम्प मोड में उसे समाप्त करने का निर्देश दिया गया. इसमें नगर परिषद का कार्य 30 प्रतिशत था. जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया. बताया गया कि अगले दो दिनों में शत प्रतिशत कार्य नगर परिषद के एईआरओ हर हाल में अपना कार्य पूरा करेंगे. 7 एवं 8 अगस्त को प्रत्येक मतदान केंद्र में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठक कर कार्यवाही की प्रति और फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान मात्र 35 बूथ का फोटो एवं प्रोसिडिंग अपलोड किया गया था. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसे हर हाल में शुक्रवार को 100 प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. एक-एक बीएलओ सुपरवाइजर से जिला पदाधिकारी द्वारा गंभीरता से बूथ का समीक्षा किया गया. जिसमें यह देखा गया कि कई ऐसे बीएलओ हैं जिनका 10 प्रतिशत से भी नीचे हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया कि इसे हर हाल में बीएलओ, सुपरवाइजर गंभीरता से लेंगे और कैंप मोड में इसे कराकर पूरा करेंगे. इसमें यह पाया गया कि दो बीएओ सुपरवाइजर दीपक रंजन एवं रविंद्र विश्वकर्मा के द्वारा गंभीरता से इस कार्य को नहीं लिया गया और कैजुअल तरीके से उनके द्वारा बताया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. जेंडर रेशियो बढ़ाने हेतु सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया. वह अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का फॉर्म -6 के तहत नाम जोड़ेंगे. वर्तमान में जिला का लिंगानुपात 906 है. इसे बढ़ाकर 930 से अधिक ले जाना है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है