Buxar News: हर घर पहुंची जमाबंदी, जासो पंचायत से राजस्व महाअभियान की शुरुआत
जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को जासो पंचायत से शुरू कर दिया गया है.
बक्सर. जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को जासो पंचायत से शुरू कर दिया गया है. शनिवार को जासो में प्रत्येक डोर – टू डोर पंचायती राज्य पदाधिकारी विद्यनाथ पासवान के देख रेख में किया गया. सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुँचा आपके द्वार. यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक वही बताया कि महा-अभियान के दौरान की राजस्व कर्मी आपके घर आकर आपकी ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति आपको देंगे. इस दौरान वे आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी इकट्ठा करेंगे, जैसे आपका मोबाइल नंबर, जमाबंदी रैयत की जीवित होने की स्थिति और यह कि क्या जमाबंदी में कोई सुधार की आवश्यकता है या संपत्ति का बंटवारा दाखिल-खारिज होना है. जमाबंदी की प्रति लेते समय आपको एक पंजी में हस्ताक्षर करना होगा. अगर आपकी जमाबंदी में कोई गलती है या कोई जानकारी मौजूद नहीं है, तो आप उसी प्रति में सही जानकारी लिखकर और जरूरी दस्तावेज लगाकर अपना आवेदन तैयार कर सकते हैं.यदि जमाबंदी के मालिक की मृत्यु हो गई है और संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है, तो राजस्व कर्मी आपको उत्तराधिकार दाखिल-खारिज का फॉर्म देंगे.अगर संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, तो बंटवारा दाखिल-खारिज का फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा. यदि आपकी जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं है, तो आप राजस्व कर्मी से उसे ऑनलाइन कराने का फॉर्म मांग सकते हैं. शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा शिविर से पहले हर घर जाकर राजस्व विभाग के अधिकारी हर घर जाकर जमाबंदी दे रहे हैं सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हर घर जमाबंदी देने के बाद सभी हलका के राजस्व कर्मचारी की देखरेख में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस शिविर में, राजस्व कर्मी लैपटॉप के साथ उपलब्ध रहेंगे ताकि वे आपके आवेदन को तुरंत ऑनलाइन दर्ज कर सकें. बताया की आवेदन देते समय, आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और पता बताना होगा.आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को बताने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन बिहार भूमि पोर्टल पर हो जाएगा. शिविर के बाद, आपके आवेदन को स्कैन करके ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जिसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी.इस संख्या से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. आवेदन का निपटारा नियमों के अनुसार किया जाएगा.अगर आपके आवेदन में कोई दस्तावेज़ अधूरा है या जानकारी गलत है, तो उसे आपको लौटा दिया जाएगा.आप बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगइन करके उसमें सुधार कर सकते हैं और उसे दोबारा जमा कर सकते हैं. आपके हलका के राजस्व कर्मचारी आपके आवेदन को पूरा करने तथा इसके निष्पादन तक में हरसंभव मदद करेंगे. शिविर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी राजस्व महाअभियान संबंधित सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि आम लोग अपने गांव में प्रपत्र वितरण की तारीख, टीम के सदस्यों के नाम और शिविर की जगह व तारीख जैसी सभी जानकारी बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा-अभियान पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपको अपनी जमाबंदी की प्रति या आवेदन फॉर्म नहीं मिल पाया है, तो आप इसे शिविर के दिन वहां से ले सकते हैं. इसे भरकर आप उसी पंचायत में लगने वाले दूसरे शिविर में जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
