एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान की तैयारी शुरू

शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण और विकास को केंद्रित करते हुए एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान 2025 के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By AMLESH PRASAD | November 24, 2025 10:05 PM

डुमरांव. शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण और विकास को केंद्रित करते हुए एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान 2025 के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम का आयोजन विकास फैमिली क्लब द्वारा किया जा रहा है, जो आगामी 28 दिसंबर को नगर स्थित एक स्थानीय हाल में आयोजित होगा. इस संबंध में जानकारी क्लब के निर्देशक मनोज मिश्रा एवं क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शाहाबाद के व्यापक विकास को गति देना है. सेमिनार का प्रमुख विषय नई शिक्षा नीति, शाहाबाद में पर्यावरण की वर्तमान स्थिति तथा क्षेत्रीय विकास के संभावित आयाम रखे गये हैं. आयोजन समिति के अनुसार, शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों और इलाकों से शिक्षाविद, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा, ताकि उनकी भागीदारी से समग्र विकास पर सार्थक विमर्श हो सके. मौके पर उमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है