प्रमुख मार्ग, बाजार और घनी आबादी वाले चौक-चौराहों पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अखौरीपुर बाजार में हुए एटीएम लूटकांड के बाद पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखने लगी है.

By AMLESH PRASAD | December 3, 2025 10:45 PM

चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अखौरीपुर बाजार में हुए एटीएम लूटकांड के बाद पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखने लगी है. ठंड, शीतलहर और रात्रि में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुख्य मार्गों सहित घनी आबादी वाले चौक-चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा का प्रबंध करते हुए क्षेत्र में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुफ्फसिल पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार के निर्देश पर देर रात से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम सक्रिय हो गयी है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि पहर सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों, बैंक, एटीएम केंद्र पर चौकीदारों को तैनात किया गया है. जो हमेशा अलर्ट मोड पर रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे. साथ ही, पुलिस की गस्ती टीम को भी पूरी रात क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी अनहोनी को पहले ही रोका जा सके. मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों, तिराहों और सुनसान इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है. पुलिस वाहन लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है, जिससे लोग निश्चिंत होकर अपने कार्य कर सकें. यह कदम विगत दिनों हुई एटीएम लूटकांड पर लिये गये है. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है