जाम से कराहता रहा पुराना भोजपुर चौक, ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर चौक पर सोमवार की दोपहर 12 बजे भयंकर जाम लग गया. करीब ढाई घंटे तक ऐसा नजारा रहा.

By AMLESH PRASAD | November 24, 2025 10:10 PM

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर चौक पर सोमवार की दोपहर 12 बजे भयंकर जाम लग गया. करीब ढाई घंटे तक ऐसा नजारा रहा. लोग जाम में फंसे रहे. जाम इतना भीषण था कि स्कूली वाहनों से लेकर एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भी बाधित रहीं. हालत यह थी कि लोगों को राहत दिलाने के लिए आई डायल-112 की इमरजेंसी गाड़ी भी जाम में फंसकर मदद के बजाय खुद मदद की मोहताज बन गयी. लग्न का दिन चल रहा है यानी कि भीड़ का अंदाजा पहले से ही था लेकिन फिर भी पुलिस की सक्रियता बहुत कम थी मानो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित राम भरोसे छोड़ दिया गया हो. नया भोजपुर थाने की पुलिस सुस्त चाल में तब वहां पहुंची जब लोग लगभग थक हार चुके थे. नया भोजपुर पुलिस के आते ही जाम सुलझ गया, पर सवाल यह है कि ढाई घंटे तक नया भोजपुर पुलिस की ड्यूटी किस मोड़ पर अटक गयी थी? सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. कई बच्चे भूखे-प्यासे वाहनों में बैठे इंतजार करते रहे, जबकि उनके अभिभावक चिंतित होकर फोन पर हरसमय अपडेट लेते रहे. जाम में एंबुलेंस का फंसना तो शहर प्रशासन की घोर लापरवाही की सबसे बड़ी तस्वीर पेश कर गया. जाम को छुड़ाने में स्थानीय लोग हलकान रहते हैं लेकिन लोगों को बिना सूचना प्रशासनिक प्रबंधन नहीं मिल पाता. लोगों ने इस समस्या से स्थायी निजात की मांग की है. लोगों का कहना है कि लगन का मौसम चल रहा है. इस समय पुराना भोजपुर में वर्षों पहले से भयंकर जाम लगता आ रहा है. इस पर प्रशासन को सख्त संज्ञान लेना चाहिए. ‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है