बक्सर डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

बुधवार को बक्सर प्रमंडल अंतर्गत डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी श्रीमती स्वधा रिजवी ने की.

By AMLESH PRASAD | November 26, 2025 10:17 PM

बक्सर. बुधवार को बक्सर प्रमंडल अंतर्गत डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी श्रीमती स्वधा रिजवी ने की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय व्यवस्था एवं व्यवस्थापकीय खूबियों की सराहना की. इस दौरान श्रीमती रिजवी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मचारी रॉकी कुमार से अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि इन समस्याओं को शीघ्र समाधान किया जायेगा. उन्होंने केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थियों से एक-एक करके बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और कई मामलों का तुरंत निष्पादन भी किया. क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की. उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन की गश्ती की जानकारी ली और जिला पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर नियमित गश्ती सुनिश्चित करने का आग्रह किया. डाक अधीक्षक बक्सर श्रीमती कुमारी सरिता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बक्सर पासपोर्ट सेवा केंद्र अन्य केंद्रों की तुलना में बहुत बेहतर और सुचारू रूप से संचालित हो रहा है. साथ ही, कुछ कमियों को त्वरित दूर करने का आश्वासन भी दिया. स्वधा रिजवी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि पुलिस गश्त में कमी पाई जाए तो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को तुरंत सूचित किया जाए. निरीक्षण के दौरान सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक आदित्य राज, डाकपाल महेंद्र मिस्त्री, धनराज कुमार, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है