प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय आशा पड़री के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 17, 2025 10:11 PM

सिमरी. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय आशा पड़री के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया. मंच का संचालन त्रिपुरारी पाठक ने की. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक व मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हस्त निर्मित प्रोजेक्ट का व्याख्यान निर्णायक मंडल के समक्ष किया. छात्र छात्राओं द्वारा वेक्यूम क्लिनर, वाटर बबल, एयर प्यूरीफायर, मानव हृदय, प्रदूषण नियंत्रण, मानव जीवन का महत्व आदि माॅडल प्रस्तुत किया गया. निर्णायक मंडल द्वारा प्रदर्शनी के लिए लगाये स्टाॅल पर जाकर प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों की कौशल को सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढती है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा बच्चों में अधिगम का ज्ञान वर्धित होता है. प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में मध्य व माध्यमिक विद्यालय से दो दो प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में आर्यन तिवारी व मनीष कुमार मध्य विद्यालय आशा पड़री एवं माध्यमिक विद्यालय से प्रीति कुमारी व निरमा कुमारी उच्च विद्यालय ढकाईच का चयन किया गया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में आर्यन तिवारी व मनीष कुमार का चयन किया गया. निर्णायक मंडल में अरुण कुमार तिवारी, शालीग्राम दूबे, रविंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र पाण्डेय, नौशाद अली खान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है