पांच दिसंबर को बक्सर आइटीआइ परिसर में हीरो मोटोक्रॉप 300 पदों के लिए करेगा ऑन स्पॉट नियाेजन

नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन का आयोजन किया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | December 3, 2025 10:41 PM

बक्सर. नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के प्राचार्य ने दिया है. जिसमें हीरो मोटोक्रॉप निमराना प्लांट अलवर राजस्थान कंपनी को आमंत्रित किया गया है. कंपनी नियोक्ता द्वारा यह कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन कैंप पूर्णतः निःशुल्क है. आइटीआइ पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. हीरो मोटोक्रॉप ने प्रतिभागियों की उम्र 18-26 वर्ष निर्धारित किया है. वहीं शैक्षणिक योग्यता 10वीं के साथ ही आइटाीआइ पास (2022 से 2025)किया है. वहीं कंपनी 200 पदों की संख्या को लेकर नियोजन करेगी. वेतनमान 17776.00 है़ 16209.00 इन हैंड दिया जायेगा. हीरो मोटोक्रॉप अलवर राजस्थान में पदस्थापन होगा. ट्रेनी एफटीसी पद पर नियुक्ति की जायेगी. वहीं स्टाइपेंड पद के लिए 100 बेरोजगारों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए भी उम्र सीमा उम्र 18-26, शैक्षणिक योग्यता 10वीं के साथ आइटीआइ पास आवेदन कर सकते है. नियुक्ति हीरो मोटोक्रॉप निमराना प्लांट अलवर राजस्थान में दी जायेगी. नियुक्ति अप्रेंटिशशीप पद पर की जायेगी. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के प्राचार्य, मो मसूद रशीद ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे 5 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के कैम्पस में सुबह 10:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो इत्यादि प्रमाण पत्र के साथ कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेकर रोजगार का लाभ उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है