पहले दिन के बाद अब तक एक छंटाक भी नहीं हुई धान की खरीदारी

खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के तहत जिले में धान खरीदारी 15 नवंबर से शुरू हो गयी है. विकेन्द्रिकृत्त प्रणाली के तहत यह खरीदारी 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.

By AMLESH PRASAD | November 20, 2025 9:23 PM

बक्सर. खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के तहत जिले में धान खरीदारी 15 नवंबर से शुरू हो गयी है. विकेन्द्रिकृत्त प्रणाली के तहत यह खरीदारी 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. किसान अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पैक्स या व्यापार मंडलों के माध्यम से बेच सकते हैं. इसके लिए पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल में क्रय केंद्र खोले गए हैं. पहले दिन जिले में मात्र 4.500 एमटी धान क्रय कर खरीदारी का कोरम पूरा किया गया था, इसके बाद एक छंटाक भी धान की खरीदारी नहीं हुई है. इसका कारण खेतों से धान की कटाई व मड़ाई आदि में देर बताया जा रहा है. कुल 2,784 किसानों ने किया है आवेदन : धान बेचने के लिए किसानों को सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. चालू खरीफ मौसम में साधारण धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,389 रु. प्रति क्विंटल की दर तय की गई है सरकारी क्रय केन्द्रों पर केवल पंजीकृत किसान ही अपना धान बेच सकेंगे. यदि कोई पंजीकृत किसान नहीं हैं, तो डीबीटी बिहार की वेबसाइट पर जाकर किसान के रूप में अपना निबंधन कराना पड़ेगा. क्योंकि पंजीकृत किसान ही इ-सहकारी पोर्टल या संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर धान बेचने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिले में अभी तक कुल 2,784 किसानों ने आवेदन किया है. जिसमें 1,329 रैयत एवं 1,455 गैर रैयत कृषक शामिल हैं. तीन प्रखंडों की पैक्सों में हुई है खरीद : जिले के तीन प्रखंडों की विभिन्न पैक्सों में धान क्रय का शुभारंभ हुआ है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 4.500 एमटी धान क्रय किया गया है. जिसमें इटाढ़ी प्रखंड की इंदौर पैक्स में 0.500 एमटी, राजपुर प्रखंड की दुल्फा पैक्स में 2.500 एमटी एवं नावानगर प्रखंड में 1.500 एमटी धान खरीद हुई है. गौरतलब है कि नावानगर प्रखंड की किस पैक्स में धान खरीद हुई है पोर्टल पर इसका कोई उल्लेख नहीं है. धान क्रय के लिए जिले की कुल 108 समितियों का चयन किया गया है. जिनमें 101 पैक्स एवं 07 व्यापार मंडल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है