कांटे की लड़ाई में बक्सर की चार सीटों में तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा

बक्सर जिला के चारों विधानसभा सीट पर एनडीए व महागठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई में तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया.

By AMLESH PRASAD | November 14, 2025 10:46 PM

बक्सर. बक्सर जिला के चारों विधानसभा सीट पर एनडीए व महागठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई में तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया. जबकि एक सीट महागठबंधन के खाते में चला गया. जबकि पिछले चुनाव में बक्सर की चारों सीट पर महागठबंधन का कब्जा रहा. जिसमें कांग्रेस का बक्सर और राजपुर सीट पर जीत हुआ था. जबकि डुमरांव में भाकपा माले व ब्रह्मपुर में राजद प्रत्याशी ने विजय हासिल किया था. इस बार केवल ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी शंभू यादव ने अपनी जीत तीसरी बार लगातार बरकरार रखा. शेष तीन विधानसभा में महागठबंधन ने अपनी सीट खो दी. गौरतलब है कि बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा ने गत दस साल से विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी को हराकर कमल खिला दिया. आनंद मिश्रा कुल 84 हजार 901 वोट मिले हैं. जबकि संजय तिवारी को 56 हजार 548 मतों से ही संतोष करना पड़ा. 28 हजार 353 मतों से आनंद मिश्रा ने संजय तिवारी को शिकस्त दी. जबकि राजपुर विधानसभा सीट पर जदयू के प्रत्याशी संतोष निराला ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विश्वानाथ राम को नौ हजार 155 वोट से पराजित कर दिया. संतोष निराला को कुल 79411 मत मिला, जबकि विश्वनाथ राम को 77306 वोट से ही संतोष करना पड़ा. वहीं डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार राहुल कुमार सिंह ने भाकपा माले के प्रत्याशी अजीत कुशवाहा को हराया. राहुल कुमार सिंह को कुल 79411 मत मिला था जबकि प्रतिद्वंदी भाकपा माले प्रत्याशी अजीत कुशवाहा को कुल 77306 मत मिला था. जदयू के नये चेहरे राहुल कुमार ने अजीत कुशवाहा को 2105 वोट से पराजित कर दिया. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी शंभू यादव ने लगातार तीसरी बार दो हजार नौ तेरह वोट से जीत दर्ज की है. लोजपा रा के प्रत्याशी हुलास पांडेय को कुल 91 हजार 472 वोट मिला, जबकि शंभु यादव को कुल 94 हजार 385 वोट मिले. बक्सर विधानसभा सीट पर पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी पर बढ़त बनाये रखा. वहीं राजपुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम से यह सीट छीन ली. जबकि छह नवंबर को हुए चारों विधानसभा में कुल सात लाख 97 हजार 639 वोट इवीएम से पड़ा था. जिसमें महिलाओं की संख्या तीन लाख 84 हजार 407 वोट डाला. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या चार लाख 13 हजार 232 वोट पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है