Buxar News: नावानगर सीएससी के प्रभारी बने मुकेश पटेल

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के प्रभारी डॉ मुकेश पटेल को बनाया गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 11, 2025 5:54 PM

नावानगर

. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के प्रभारी डॉ मुकेश पटेल को बनाया गया है. इसे लेकर सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती द्वारा इसका पत्र छह अगस्त को निर्गत किया गया था. पत्र निर्गत के बाद चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुकेश पटेल द्वारा सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया गया. पदभार ग्रहण के साथ ही पदस्थापित सभी कर्मियों द्वारा बुके देकर अपने प्रभारी का स्वागत किया गया. साथ ही सूचना मिलते ही क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा भी पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को बुके से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुकेश पटेल ने बताया कि सुचारू रूप से केंद्र चलाना मेरा लक्ष्य है. क्षेत्र के सभी आये लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. किसी के साथ किसी तरह का भेद भाव नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है