दिव्यांगता अक्षमता नहीं है, यह एक अलग क्षमता है : डीएम
जिला में विश्व दिव्यांगता दिवस के असपर पर बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर के द्वारा नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बक्सर. जिला में विश्व दिव्यांगता दिवस के असपर पर बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर के द्वारा नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ विद्यानंद सिंह, पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य, अपर समाहर्त्ता बक्सर अरुण कुमार सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम नगर भवन बक्सर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता अक्षमता नहीं है, यह एक अलग क्षमता है. विश्व दिव्यांगता दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये है. इस दौरान दिव्यांगजनों में काफी उत्साह दिखा. उनके अंदर नगर भवन में कार्यक्रम में अलग ही प्रतिभा दिखा. दिव्यांगजनों ने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि दिव्यांगता अक्षमता नहीं है. बल्कि दृढ़ इच्छा शक्ति से सबकुछ हासिल किया जा सकता है. कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा विभिन्न विधा यथा स्वागत गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, समूह गीत, चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध लेखन-वाचन प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, ट्राईसाइकिल दौड़, नीबू चमच दौड़ समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में जूता, टोपी, स्वेटर एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों एवं समावेशी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) बक्सर के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समावेशी शिक्षा संगम अन्तर्गत बक्सर जिला के सभी प्रखंडों के समावेशी शिक्षक, शिक्षिका भी उपस्थिति रही. जिसमें शिक्षा विभाग अन्तर्गत ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ स्थापना एवं संगम प्रभारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
