Buxar News: सात किमी की दूरी तय करने में लगे आठ घंटे

यूपी के भरौली में टर्निंग प्वांइट पर जाम के कारण जिले में बक्सर पटना फोर लेन एवं नगर में जाम की स्थिति कायम एक बार फिर होने लगी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 9, 2025 7:54 PM

बक्सर

. यूपी के भरौली में टर्निंग प्वांइट पर जाम के कारण जिले में बक्सर पटना फोर लेन एवं नगर में जाम की स्थिति कायम एक बार फिर होने लगी है. इस बीच शनिवार को जिले के गोलंबर से नगर तथा बक्सर पटना फोर लेन पर जाम की स्थिति गंभीर रूप से कायम रही. जिसके कारण आवागमन शनिवार को सुबह आम लोगों के लिए परेशानी देने वाली रही. जिसके प्रति प्रशासनिक उदासीनता भी जिले में दिख रही है. जिसके कारण इस गंभीर समस्या का स्थायी निदान नहीं हो रहा है. ज्ञात हो कि नगर में इस गंभीर समस्या के निदान को लेकर सुबह सात बजे से रात्रि 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर लोक लगाया गया है. जिससे दिन में अपेक्षाकृत राहत रहती है. लेकिन शनिवार को आठ बजे तक नगर के सिडिकेट से बाईपास रोड में बड़े वाहनों की लंबी लाईन गोलंबर से लगी हुई थी. जिससे रक्षा बंधन पर्व मनाने के लिए अपने गंतब्य की ओर जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को गोलंबर से नगर में जाने व आने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही यात्री बसों को भी गोलंबर होकर जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं शहर में नो इंट्री समाप्त होने के बाद रात्रि 9 बजे के बाद सुबह आठ से नौ बजे तक नगर के लोगों को जाम से परेशानी फिलहाल कायम हो गई है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण गोलंबर पर जाम से नगर वासियों को पिछले कुछ समय से निजात नहीं मिलता दिख रहा है. वहीं जाम का मुख्य कारण गोलंबर पर चारों दिशाओं से एक साथ काफी संख्या में वाहन पहुंच जाते है. जिसके कारण गोलंबर टर्निंग प्वाइंट जाम पर बड़े वाहनों का पार कर पाना कठिन हो जाता है. नगर होकर आने जाने वाले वाहनाें से नगर जाम हो जाता है. वहीं बक्सर पटना फोर लेन पर पिछले तीन दिनों से ट्रकों व बड़े वाहनों की कतार ही नहीं टूटी है. फोरलेन पर करीब सात से आठ किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है. शनिवार को प्रशासनिक निर्देशों को दर किनार कर दो पंक्तियों में खड़े हो गये थे. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है.टर्निंग प्वाइंट बना जाम का कारणभरौली टर्निंग प्वाइंट एनएच 922 एवं नगर में जाम का कारण बन गया है.भरौली टर्निंग प्वाइंट काफी संकीर्ण है. जिसके कारण बालू लदे बड़े वाहनों को टर्निंग में समस्या हो रही है. जिससे काफी विलंब हो रहा है. इसके कारण टर्निंग प्वाइंट से निकलने के लिए ट्रकों को काफी समय लग रहा है. जिससे वीर कुुवर सिंह के रास्ते वाहनों की लंबी लाईन बिहार से यूपी जाने वाली सड़क पर लग जाती है. जिससे नगर के तथा फोर लेन से आने वाली वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. वहीं रात्रि 9 बजे के बाद भरौली एवं बक्सर गोलंबर पर क्षमतावान ट्रांसपोर्टर काफी सक्रिय हो जाते है. जिनिकी वाहनें विपरीत लेन के ामध्यम से सीधे बक्सर गोलंबर पहुंच जाते है. जिसे मानकों को दर किनार कर पहले प्रवेश कराते है. इससे अव्यवस्था व जमा में वृद्धि हो जाता है. गोलंबर पर चौसा के रास्ते, जासो के रास्ते, बलिया से नगर एवं पटना की ओर जाने वाले तथा भोजपुर के रास्ते बलिया एवं नगर की ओर आने वाले एवं जाने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं से एक साथ काफी संख्या में गोलंबर पर वाहन पहुंचते है. जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए कोई ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था नहीं है.मिनटों की दूरी तय करने में लग रहा घंटोंजाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों की माने तो मिनटों की दूरी तय करने में उन्हें घंटो समय लग रहा है. सात किलोमीटर की दूरी तये करने मे 8 से 10 घंटे का सयम लग रहा है. हालांकि कुछ माह पहले प्रशासनिक पहल के कारण गोलंबर से नगर एवं बक्सर पटना फोर लेन पर जाम की समस्या से निजात मिल गया था. लेकिन फिलहाल पिछले तीन दिनों से वाहनों की कतार गोलबर पर समाप्त नहीं हुआ है. जिसके कारण गोलंबर से गुजरने वाले वाहनों के गति पर विराम लग गया है. गोलंबर से से विभिन्न देशाओं में आने जाने वाले वाहनों को परेशानी झेलनी पड रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है